Former CMD of Uco Bank Arrested : यूको बैंक के पूर्व CMD ₹1,400 करोड़ के बैंक ऋण जालसाजी मामले में गिरफ्तार!

CSPL कंपनी ने यूको बैंक से ऋण लिया और बाद में उसे कई फर्जी कंपनियों में स्थानांतरित कर दिया!

910

Former CMD of Uco Bank Arrested : यूको बैंक के पूर्व CMD ₹1,400 करोड़ के बैंक ऋण जालसाजी मामले में गिरफ्तार!

Kolkata : दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने कोलकाता स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुबोध कुमार गोयल को 1,400 करोड़ रुपए के बैंक ऋण जालसाजी मामले में 16 मई को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

गोयल को शनिवार को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया तथा शहर की एक विशेष अदालत में पेश किया। यह मामला उन पर कोलकाता स्थित कंपनी कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड (CSPL) से जुड़ा है। कंपनी ने यूको बैंक से करीब 1,400 करोड़ रुपये का ऋण लिया तथा बाद में उसे विभिन्न फर्जी कंपनियों में स्थानांतरित कर दिया।

IMG 20250519 WA0139

मीडिया रिपोर्ट्स में 1400 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी बताई गई थी। लेकिन, नई जांच में यह मामला 6,210 करोड़ रुपए तक का पाया गया, जिसमें अन्य बैंकों से लिए गए ऋण भी शामिल हैं। यह मामला सीबीआई की प्राथमिकी से शुरू हुआ था, जिसमें CSPL को मिले क्रेडिट फैसिलिटी और उसके बाद ऋण के बड़े पैमाने पर ग़लत उपयोग को उजागर किया गया।

कंपनी के अधिकारियों ने यूको बैंक के पूर्व सीएमडी की मिलीभगत से यह जालसाजी की। गोयल खुद इस पूरी धोखाधड़ी में वित्तीय लाभार्थी थे। जांच एजेंसियों के अनुसार, गोयल ने इस मामले में नकद, संपत्तियां, और लग्जरी वस्तुएं अवैध रूप से प्राप्त कीं, जिन्हें कई शेल कंपनियों और परिवार के सदस्यों के जरिए छिपाया गया। गोयल को 16 मई को गिरफ्तार कर 17 मई को कोलकाता की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 21 मई तक ED की हिरासत में भेज दिया गया है।

 

कंपनी के मालिक के घर पर हुई थी छापेमारी

कानकास्ट स्टील कंपनी के प्रवर्तकों के विरुद्ध ईडी की कार्रवाई पहले से ही जारी है। इस वर्ष फरवरी में ईडी ने कोलकाता मे कानकास्ट ग्रुप के मालिक संजय कुमार सुरेखा की 210 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियों को अटैच कर लिया था। पिछले वर्ष दिसंबर में ईडी ने बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में सुरेखा के साउथ कोलकाता स्थित घर पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान सुरेखा के घर से दो करोड़ रुपए नकद और साढ़े चार करोड़ रूपए कीमत की ज्वैलरी बरामद की गई। इसके बाद ईडी ने संजय सुरेखा को गिरफ्तार भी किया था।

IMG 20250513 WA0054