पूर्व जिला जज भारत भूषण श्रीवास्तव की सड़क दुर्घटना में मौत

छतरपुर जिला जज की पत्नी की अंत्येष्टि में शामिल होने आ रहे थे छतरपुर

1436

पूर्व जिला जज भारत भूषण श्रीवास्तव की सड़क दुर्घटना में मौत

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर के पूर्व जिला जज भारत भूषण श्रीवास्तव का रोड दुर्घटना में घायल होने से आज भोपाल के निजी अस्पताल में लगभग 2 बजे दुखद निधन हो गया है। श्रीवास्तव भोपाल उपभोक्ता आयोग खड़ंपीठ 2 में अध्यक्ष के रूप में पदस्थ थे, जहां आज मंगलवार को वे वर्तमान छतरपुर जिला जज ह्रदेश श्रीवास्तव की पत्नी के दाह संस्कार में शामिल होने पत्नी सहित आ रहे थे, कि लगभग 1 बजे दोपहर को राहतगढ़ के पास एक पुलिया से उनका वाहन में टक्कर होने पर दुर्घटना हो गई।

यहां उनके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी और उनकी पत्नी की हालत अधिक गंभीर होने से उन्हें सागर अस्पताल से भोपाल रेफर कर दिया गया।

सेवानिवृत्त जिला जज भारत भूषण श्रीवास्तव जी का मंगलवार को उपचार के दौरान निजी हास्पिटल भोपाल में निधन हो गया है जबकि उनकी धर्मपत्नी जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं।

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्री श्रीवास्तव जी अपनी पत्नी सहित सड़क मार्ग से जिला जज श्री हृदेश श्रीवास्तव जी की पत्नी के निधन पर छतरपुर आ रहे थे कि सागर के निकट वह भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए थे।

इस दुखद घटना के कारण छतरपुर के न्यायाधीश एवं अधिवक्ताओं में काफी दुख व्यक्त किया है। श्री भारत भूषण श्रीवास्तव छतरपुर के जिला सत्र न्यायाधीश के पद पर रहते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।