
नहीं रहे पूर्व IAS अधिकारी राजेश मिश्रा
भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी श्री राजेश मिश्रा का आज अपरांह 3-30 पर आकस्मिक निधन हो गया है। श्री मिश्रा को हार्ट अटैक आया था और उपचार के लिये भोपाल में नेशनल हास्पिटल में भर्ती थे। ई 7/9 चार ईमली में निवासरत श्री मिश्रा 67 साल के थे।
आईएएस अधिकारी कविंद्र कियावत ने बताया कि श्री राजेश मिश्रा का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया है। यह मेरे लिए और सभी साथियों के लिए गहरे सदमे और असहनीय आघात से कम नहीं है। 43 वर्षों से करीबी साथी का यूं अचानक चले जाना अविश्वसनीय है।
ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे तथा डॉ निशा, उनके परिजनों और हम सभी को यह गहन आघात सहन करने का संबल दे।
वे 1998 बैच के अधिकारी थे और रिटायरमेंट के बाद उन्हें आदिवासी लोक कला अकादमी के निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया था।
मीडियावाला परिवार की ओर से विनम्र और भावपूर्ण श्रद्धांजलि।




