कोठी के लिए पूर्व IIS पति ने की वकील पत्नी की हत्या, आरोपी के पॉकेट से पासपोर्ट मिला, UK भागने की तैयारी में था

वारदात के बाद बाद कोठी बेचने के लिए प्रॉपर्टी डीलर को बुलाया था घर पर

1007

कोठी के लिए पूर्व IIS पति ने की वकील पत्नी की हत्या, आरोपी के पॉकेट से पासपोर्ट मिला, UK भागने की तैयारी में था

नोएडा। सेक्टर-30 स्थित डी ब्लॉक की कोठी में सुप्रीम कोर्ट की वकील रेणु सिन्हा (61) की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने सोमवार को पूर्व आईआईएस (भारतीय सूचना सेवा) अधिकारी पति नितिन नाथ सिंह (61) को गिरफ्तार कर लिया। पति ने रविवार सुबह 4.50 करोड़ की कोठी बेचने का विरोध करने पर रेणु की गला दबाकर और धक्का देकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद वह प्रथम तल के स्टोर रूम में छिप गया था। पुलिस ने सर्च के दौरान करीब 12 घंटे के बाद सोमवार तड़के लगभग 3:30 बजे आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी नितिन नाथ सिन्हा (62) सेक्टर-30 स्थित कोठी को बेचना चाह रहे थे, जिसका पत्नी रेणु सिन्हा विरोध कर रही थी. इस वजह से उन्होंने पत्नी की कथित तौर पर हत्या की.

सिन्हा भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के पूर्व अधिकारी हैं. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद वह एक अमेरिकन कंपनी में भी काम कर चुके हैं. पुलिस ने बताया कि 61 वर्षीय रेणु सिन्हा का शव घर के बाथरूम में लहूलुहान हालत में मिला था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या करने के बाद आरोपी उसी मकान में छुप गया था. मामले में पुलिस ने महिला के भाई की शिकायत पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को रविवार को रेणु का शव घर के वॉशरूम में मिला था।

डीसीपी नोएडा को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पत्नी से संबंध अच्छे नहीं थे। पत्नी कैंसर समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित थी।

महिला वकील की हत्या का खुलासा

अधिकारियों ने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद भी आरोपी ने प्रॉपर्टी डीलर को बुलाकर बेचने के लिए मकान दिखाया था. शाम को मृतका के भाई की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया था. पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि रेणु सिन्हा उच्चतम न्यायालय की अधिवक्ता थीं. मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई थी.

 

डीसीपी ने बताया कि 61 वर्षीय रेणु सिन्हा सेक्टर-30 के डी-ब्लॉक स्थित कोठी में पति नितिन नाथ सिन्हा के साथ रहती थी. उनका बेटा अमेरिका में नौकरी कर रहा है और साल में एक से दो बार ही नोएडा आता है. कुछ दिन पहले नितिन ने कोठी का साढ़े चार करोड़ में सौदा कर लिया था और 55 लाख एडवांस भी ले लिए थे। रविवार को प्रॉपर्टी डीलर और खरीदार कोठी को देखने आने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, रेणु के भाई ने रविवार को कई बार बहन को फोन किया. कॉल रिसीव नहीं होने पर वह अपने साथी संग रेणु के घर पहुंचा. घर में ताला लगा हुआ था, और लाइट जल रही थी. अनहोनी की आशंका में भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

संपत्ति को लेकर पति ने की हत्या

पुलिस की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद जब घर का ताला तोड़ा गया तो रेणु का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था. चंदर ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने मृतका अधिवक्ता के पति को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया तकिया भी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी बेचने को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने पत्नी को धक्का दे दिया तथा तकिए से मुंह दबाकर हत्या की.

हत्या के बाद स्टोर में छुपकर बैठा आरोपी

पुलिस ने बताया कि शव को बाथरूम में रखकर आरोपी अपने घर की दूसरी मंजिल पर स्थित ‘स्टोर रूम’ मे छुप गया था. इसी बीच, उसने एक प्रॉपर्टी डीलर को बुलाकर मकान बेचने के लिए भी दिखाया था. आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था. जब पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली, तो आरोपी पुलिस को अपने घर पर मिला. रविवार सुबह करीब आठ बजे नितिन सोकर उठा और चाय बनाई। इसके बाद वह कोठी बेचने को लेकर पत्नी से बात करने लगा। रेणु के विरोध करने पर नितिन हाथापाई करने लगा। इस दौरान उसने बेडरूम में ही पहले तकिये से पत्नी का मुंह दबाया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। हाथापाई और मारपीट होने से महिला के कान और नाक से खून भी निकलने लगा और आरोपी ने पत्नी को वॉशरूम में धक्का दे दिया। वारदात के बाद वह प्रथम तल पर चला गया। घटना के करीब एक घंटे बाद प्राॅपर्टी डीलर समेत तीन लोग नितिन के घर पहुंचे।

noida women dead body found

नितिन ने उन्हें पहली मंजिल के कमरे सहित अन्य स्थान को दिखाया और ग्राउंड फ्लोर के ड्राइंग रूम में ले जाकर कहा, जैसा स्ट्रक्चर ऊपर है, वैसा ही नीचे है। इसके बाद प्राॅपर्टी डीलर व अन्य चले गए। दोपहर बाद उसके भाई के फोन आने लगे तो उसने मोबाइल की बैटरी निकालकर प्रथम तल के स्टोर रूम में जाकर खुद को बंद कर लिया।

कमरों में ताला और मुख्य गेट पर लगाया जंजीर

पत्नी की हत्या करने के बाद नितिन नाथ प्रॉपर्टी डीलर से मिला और जब वे लोग चले गए तो उसने कोठी के कई कमरों में ताला लगाया और मुख्य गेट में जंजीर लगाकर ताले को आगे कर दिया, ताकि ऐसा लगे कि मुख्य गेट बाहर से बंद है। शक हाेने पर रेणु के भाई घर पहुंचे तो दरवाजा बाहर से बंद दिखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया था। वहीं, उन्होंने जब नितिन को फोन लगाया तो नहीं उठा। जब पड़ोसियों ने उसे फोन किया तो नितिन ने दिल्ली के लोधी रोड में होने की बात कही।

पांच घंटे की सीसीटीवी फुटेज देख पुलिस को हुआ शक

हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई थीं। टीम कोठी में बैठकर जांच शुरू की। कोठी के अंदर सीसीटीवी बंद मिला तो पड़ोस के 24 से अधिक सीसीटीवी को देखना शुरू किया। करीब पांच घंटे तक फुटेज देखने के बाद नितिन का मूवमेंट कोठी के बाहर नहीं दिखा और मोबाइल के लोकेशन का जीरो मूवमेंट दिखा तब शक हुआ कि वह कोठी के आसपास ही है। इसके बाद एक तरफ टीम ने सेक्टर-30 के आसपास के होटलों में तलाशी शुरू की तो दूसरी तरफ रेणु के भाई के साथ घर के एक-एक कमरे की तलाशी की गई। करीब आधी रात के बाद जब स्टोर रूम का दरवाजा तोड़ा गया तो नितिन वहां मिला।