नहीं रहे इंदौर के पूर्व कमिश्नर सेवानिवृत IAS इक़बाल अहमद

1109

नहीं रहे इंदौर के पूर्व कमिश्नर सेवानिवृत IAS इक़बाल अहमद

इक़बाल अहमद सर चले गये। मेरे वरिष्ठ अधिकारियों में वही थे जिनके मैं पैर छूता था।
मैं जब झाबुआ और इंदौर में कलेक्टर था तब वे मेरे कमिश्नर थे। इतनी मृदुलता से बोलने वाले और इतनी परिपक्व तरह से मार्गनिर्देश करने वाले अधिकारी बहुत ही कम होते हैं।
उनके बच्चे आसिफ, जफर और उनकी बच्ची शाजिया हमारे परिवार के सदस्यों जैसे हैं। मैडम स्वयं इतने मधुर और दयालु स्वभाव की हैं। मेरी पत्नी के साथ उनकी खूब बनती है।
मुझे याद है कि जब मैं इंदौर कलेक्टर था और कुछ बड़े बड़े लोगों के अवैध भवनों को तोड़ रहा था और कुछ को तोड़ने वाला था, तो रेसीडेंसी पर तत्कालीन मुख्यमंत्री जी के सामने उन लोगों ने यह भी आरोप लगाया था कि मैं मुस्लिमों के अतिक्रमण तोड़ रहा हूँ।
तब मैं कुछ बोलता, इसके पहले ही सर बोले थे कि ये मुस्लिम अतिक्रमण क्या होता है। अतिक्रमण अतिक्रमण होता है। किसी का हो।
अपने पूरे प्रशासन में इतनी निष्ठा, निष्पक्षता और निस्पृहता से कार्य करने वाले अधिकारी विरल हैं।
पिछले कुछ समय से वे बार-बार बीमार पड़ रहे थे। ठीक हो जाते थे पर फिर भर्ती कराया जा रहा था।
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे और उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दे। आज पाँच बजे जहाँगीराबाद कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जायेगा।
एक बहुत ही पवित्र आत्मा का आज यह प्रस्थान हुआ है।
अंतिम बार चरण स्पर्श, सर।
 मनोज श्रीवास्तव, पूर्व IAS की  फेसबुक वाल से 
दिवंगत इकबाल अहमद कई जिलों के कलेक्टर भी रहे हैं । वह इंदौर संभाग आयुक्त के बाद मंत्रालय भोपाल में पदस्थ हो गए थे। इस दौरान उन्होंने राज्य शासन में प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव के रूप में कई विभागों का दायित्व संभाला। उनकी गिनती परिणाम देने वाले अधिकारियों में होती थी।
रिटायरमेंट के बाद सरकार ने उन्हें राज्य सूचना आयोग में कमिश्नर भी बनाया था।

मीडियावाला परिवार की और से सादर नमन ,विनम्र श्रद्धांजलि !