पूर्व IPS अधिकारी एन के त्रिपाठी मालवांचल विश्वविद्यालय के कुलपति पद से कार्यमुक्त, सहयोगियों ने दी भावविभोर विदाई 

677

पूर्व IPS अधिकारी एन के त्रिपाठी मालवांचल विश्वविद्यालय के कुलपति पद से कार्यमुक्त, सहयोगियों ने दी भावविभोर विदाई 

 

इंदौर : भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी एमके त्रिपाठी 7 साल की सेवा के बाद मालवांचल विश्वविद्यालय, इंदौर के कुलपति के पद से कार्यमुक्त हो गए। सहयोगियों द्वारा उन्हें भावविभोर विदाई दी गयी।

इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि मैं सात साल से अधिक समय के बाद इस कठिन जिम्मेदारी से पृथक हो रहा हूं। शिक्षा क्षेत्र के इस पद पर रहने की यह अवधि मेरी मूल सेवा आईपीएस का लगभग पांचवां भाग है। मैं बहुत संतोष के साथ यह उत्तरदायित्व छोड़ रहा हूं। अकादमिक वातावरण में यह एक मांगलिक और ज्ञानवर्धक कार्य था।

उन्होंने कहा कि मैंने अपने सर्वोच्च संभव प्रयासों से इस कार्य के साथ न्याय करने का प्रयास किया। जीवंत शिक्षकों और युवा छात्रों के साथ संपर्क का अनुभव मेरे लिए लगभग अलौकिक था। एक नव स्थापित विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति के रूप में मुझे इसे शैक्षिक क्षेत्र में मज़बूती से स्थापित कर लेने पर पूरा संतोष है।

मैं अपने सहकर्मियों की भावनाओं से अभिभूत हूं और मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने विश्वविद्यालय के विकास में मेरी सहायता की। मैं विश्वविद्यालय को भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।

चूँकि जीवन गतिशील है और विश्राम वर्जित है, इसलिए मुझे एक नये मार्ग की यात्रा पर अग्रसर होना होगा।