कटनी की पूर्व विधायक जैन ने कहा, अनुकूल अवसर की तलाश
भोपाल: बीजेपी में रूठों को मनाने की पार्टी की तैयारियों के बीच कटनी जिले से पूर्व विधायक अलका जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रही हैं कि वे अनुकूल अवसर की तलाश में हैं और अवसर मिलेगा तो कोई फैसला ले भी सकती हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित रूप से कार्य कर रही हैं। आज भी पूरे समर्पण के साथ में पार्टी के साथ खड़ी हूं पर पिछले दस बारह साल से न तो जिले में और न प्रदेश में कोई काम सौंपा गया है। पार्टी ने दूध से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया है।
#कटनी के चार पूर्व विधायक संगठन के व्यवहार से असंतुष्ट,अवसर की तलाश, पूर्व विधायक अलका जैन बताया संगठन को नहीं है चिंता,दूध से मक्खी की तरह किया अलग, पूर्व विधायक घ्रुव प्रताप सिंह का भी वीडियो हो चुका है वायरल। @Sandeep_1Singh_ @BJP4MP @INCMP @brajeshabpnews @Ajaydubey9 #katni pic.twitter.com/OLSV2Dt0iV
— Shailendra chaturvedi@ANI🇮🇳 (@shailendra_94) May 28, 2023
यह बात अलग है कि भाजपा अब नए चेहरों को मौका देना चाहती है लेकिन पार्टी के द्वारा जो सम्मान वरिष्ठों को दिया जाना चाहिए वह नहीं मिल रहा और यही बात मन को खटकती है। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी अपने मूल सिद्धांतों को भूल चुकी है। पूर्व विधायक जैन ने कहा कि नए चेहरों को मौका देना ठीक है, मगर इतने साल के अनुभव का उपयोग करना भी पार्टी का दायित्व है। अगर पार्टी अपने पुराने साथियों को इस तरह पीछे ना छोड़ दी तो शायद उनके अनुभवों से पार्टी को और अधिक मजबूती मिल सकती। इसके पहले पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह का भी पार्टी में अनदेखी को लेकर बयान आ चुका है। पार्टी के चार पूर्व विधायक अब तक अपनी अनदेखी की बात कर चुके हैं।
*देखिए ट्वीट और वीडियो*