Former lady IAS officer joins Congress: पूर्व IAS अधिकारी हुई कांग्रेस में शामिल
रायपुर: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2004 बैच की पूर्व आईएएस अधिकारी जिनेविवा किंडो ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद थे।
#WATCH यह(नेताओं का पार्टी में शामिल होना) चुनाव के समय चलता ही है… उनका स्वागत है: पूर्व IAS अधिकारी जिनेविवा किंडो के कांग्रेस में शामिल होने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर pic.twitter.com/pEupgqBdkL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023
जिनेविवा किंडो ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के संकल्प शिविर के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में पार्टी में प्रवेश किया. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने उन्हें कांग्रेस का दुपट्टा भेंट कर पार्टी में स्वागत किया.
बता दें कि जिनेविवा किंडो 2004 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी रही है. नौकरी के दौरान उन्हें राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी से IAS अवार्ड हुआ था। साथ ही जेनेवीव किंडो के भाई, एचपी किंडो ने भी एक IAS अधिकारी के रूप में कार्य किया था. गौरतलब है कि 2018 में, जिनेविवा किंडो, जो एचपी किंडो की बहन हैं, जेल मैनुअल द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के खिलाफ जेल में उनसे मिलने के लिए विवादों में घिर गईं थी. वहीं, 2021 में जब उन्हें सरगुजा कमिश्नर की जिम्मेदारी मिली तो रिटायरमेंट से ठीक पहले राज्य सरकार ने उन्हें अचानक पद से हटा दिया था.