इंदौर:क्रिकेट जगत के लिए यह दुखद समाचार है कि मध्य प्रदेश के पूर्व रणजी ट्रॉफी कप्तान अशोक जगदाले (76) का 25 जुलाई की सुबह तड़के निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शाम 5 बजे क्षेत्रीय पार्क मुक्तिधाम में किया जाएगा। अशोक मदनसिंह जगदाले (जन्म 20 नवंबर 1945, इंदौर, मध्य प्रदेश) एक भारतीय क्रिकेटर थे जो मध्य प्रदेश के लिए खेलते थे। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज थे जिन्होंने दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी की। वह मेजर एम एम जगदाले के बेटे और बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले के बड़े भाई थे। उन्होंने 1961 से 1980 तक ऑलराउंडर के रूप में घरेलू क्रिकेट खेला। उस समय क्रिकेट प्रशंसकों ने उन्हें कपिल देव की छवि के रूप में देखा। एमपीसीए के अधिकारियों और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने अशोक जगदाले को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
Home खबरों की खबर