Demand for Inter-State Bus Stand और आधुनिक सर्किट हाउस निर्माण करने CM के नाम पूर्व मेयर शैलेन्द्र डागा ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन!

83

Demand for Inter-State Bus Stand और आधुनिक सर्किट हाउस निर्माण करने CM के नाम पूर्व मेयर शैलेन्द्र डागा ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन!

Ratlam : पूर्व महापौर एवं जिला विकास समिति सदस्य शैलेंद्र डागा ने जिले की दो महत्वपूर्ण विकास आवश्यकताओं को लेकर जिला प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में नवीन अंतरराज्यीय बस स्टैंड एवं आधुनिक सर्किट हाउस के निर्माण की मांग की गई है।

डागा द्वारा मांग पत्र में बताया कि सिंहस्थ 2028 को देखते हुए रतलाम जिले में यातायात दबाव तेजी से बढ़ने वाला हैं। वर्तमान में शहर के विभिन्न हिस्सों में छोटे-छोटे बस स्टॉप होने से अव्यवस्था और यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है।

ऐसे में रेलवे स्टेशन और वर्तमान बस स्टैंड के समीप एक नवीन अंतरराज्यीय बस स्टैंड का निर्माण अत्यंत आवश्यक है ताकि सभी मार्गों की बसें एक ही स्थान से संचालित हो सकें और शहर के भीतर यातायात का दबाव कम हो।

शैलेन्द्र डागा ने मीडियावाला को बताया कि वर्तमान में रतलाम से प्रतिदिन 200 से अधिक बसों का अंतरराज्यीय आवागमन होता है। उज्जैन सिंहस्थ के दौरान राजस्थान एवं गुजरात से आने वाले हजारों यात्री रतलाम होकर गुजरेंगे, इसलिए एक आधुनिक सुविधाओं से युक्त अंतरराज्यीय बस स्टैंड यातायात प्रबंधन एवं यात्रियों की सुविधा के लिए अनिवार्य है।

अत्याधुनिक सर्किट हाउस जरूरी!

इसके साथ ही पत्र में डागा ने नवीन सर्किट हाउस निर्माण की भी मांग की गई हैं उन्होंने बताया कि रतलाम का वर्तमान सर्किट हाउस कई दशक पुराना हैं और इसमें केवल 5 कमरे उपलब्ध हैं, जो जिले की प्रशासनिक, राजनीतिक एवं वीआईपी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं। जबकि वर्तमान परिसर में ही नवीन सर्किट हाउस के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि रतलाम पश्चिम रेलवे का प्रमुख जंक्शन होने के साथ-साथ राजस्थान-गुजरात का प्रवेश द्वार है।

साथ ही 8-लेन हाईवे कनेक्टिविटी के कारण जिले में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक नेतृत्व का आवागमन लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में कम से कम 20 कमरों और कांफ्रेंस हॉल वाले एक अत्याधुनिक, सर्वसुविधायुक्त सर्किट हाउस का निर्माण समय की दरकार है। जिला प्रभारी मंत्री विजय शाह ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए दोनों प्रस्तावों पर सकारात्मक विचार एवं आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में रतलाम को ये दोनों महत्वपूर्ण सौगातें शीघ्र प्राप्त होंगी, जो जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी!