पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार चार पीढी के साथ पंचायत चुनाव का मतदान करने पहुंचे,18 सदस्यो के परिवार के साथ किया मतदान

865

पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार चार पीढी के साथ पंचायत चुनाव का मतदान करने पहुंचे,18 सदस्यो के परिवार के साथ किया मतदान

खरगोन: खरगोन जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर ग्रामीणो में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आम हो या खास हर वर्ग के लोगो मतदान को लेकर जागरूक नजर आ रहे है।
खरगोन जिले के टेमला गांव के हाईस्कूल मे बने मतदान केन्द्र क्रमांक 123 पर पूर्व कृषि राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने अपनी चार पीढी के साथ मतदान किया। मतदान केन्द्र पर 69 वर्षीय पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार अपनी 95 वर्षीय माॅ लाडकी बाई, 49 बेटे नितिन पाटीदार और 26 वर्षीय पोते नितिष सहित परिवार के 18 लोगो साथ मतदान करने पहुंचे थे। पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार का कहना था की चुनाव को मतदाता लोकतंत्र के पर्व के रूप में लेता है। जनता में स्वयं और गांव के विकास को लेकर उत्साह रहता है।
लोकतंत्र की खूबसूरती है की में अपनी माॅ अपने बेटे और पोते सहित पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचा हूं। ये भारत में ही सम्भव है। हर आम मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करता है। गांव की सरकार चुनने के लिये लोगो में उत्साह है। हमारा सौभाग्य है की आज चार पीढी पूरा परिवार मतदान करने पहुंचा है।