Former Minister Deepak Joshi’s BJP Joining Postponed: पूर्व मंत्री दीपक जोशी की आज बीजेपी जॉइनिंग टली, जानिए क्या कहा जोशी ने!

1106

Former Minister Deepak Joshi’s BJP Joining Postponed: पूर्व मंत्री दीपक जोशी की आज बीजेपी जॉइनिंग टली, जानिए क्या कहा जोशी ने!

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी को लेकर आज सुबह से चर्चा थी कि वे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं लेकिन वे शामिल नहीं हुए । उनकी आज तो जॉइनिंग टल गई है।
इस संबंध में मीडियावाला ने दीपक जोशी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि भोपाल जाने के लिए अभी तो वे देवास और आष्टा के बीच में है और तीन चार बजे तक भोपाल पहुंचेंगे।
अब वे बीजेपी कब ज्वाइन करेंगे, इसको लेकर उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है।