पूर्व विधायक डागा की मुश्किले बढ़ी, चलेगा हत्या का केस

674

भोपाल:भोपाल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मदन गोपाल रूसिया की संदिग्घ मौत के मामले में पूर्व विधायक जितेंद्र डागा की मुश्किल अब बढ़ती जा रही हैं।  क्योंकि रूसिया हत्याकांड में अब पूर्व विधायक पर हत्या का मुकदमा चलेगा। गाजियाबाद स्थित सीबीआई के विशेष मजिस्ट्रेट शिवांक सिंह की अदालत ने आदेश देते हुए कहा कि कोर्ट ने आदेश देते हुए मुकदमे की फाइल विचार के लिए गाजियाबाद क सत्र न्यायालय के सुपुर्दे कर दी है। डागा ने झूठे सबूत देने के मामले में डिस्चार्ज के लिए कुछ दिन पूर्व अदालत में अर्जी दायर की थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि यह मामला झूठे सबूत देने का नहीं है, बल्कि हत्या का है। क्योंकि डागा के खिलाफ हत्या का केस चलाने पर्याप्त सबूत मौजूद है। गौरतलब है कि जांच के बाद 2018 में सीआईबी ने गाजियाबाद की विशेष कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट पेशी थी, लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया था। साथ ही अदालत की कार्रवाई  के दौरान झूठे सबूत देने का मुकदमा चलाने के आदेश दिए थे।

*ये है पूरा मामला*
9 सितंबर को बीडीए के सीईओ एमजी रूसिया और पूर्व विधायक जितेंद्र डागा फ्लाइट से दिल्ली गए थे। दूसरे दिन 10 सितंबर 2009 को जितेंद्र डागा और एमजी रूसिया दिल्ली के निजामउद्दीन से भोपाल जाने के लिए भोपाल एक्सप्रेस से ट्रेन से रवाना हुए थे। अगले दिन उनकी लाश आगरा रेलवे स्टेशन से करीब 30 किलोमीटर जाजऊ गांव में मिली थी। इस मामले में जीआरपी आगरा ने गैर इरादत हत्या का केस दर्ज किया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती से बातचीत कर सीबीआई जांच की मांग की थी।  इसके बाद से सीबीआई ने एफआईआर दर्ज जांच की थी।