दुर्घटना में बाल-बाल बचे पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर!

630

दुर्घटना में बाल-बाल बचे पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर!

Ratlam : जावरा-उज्जैन टू-लेन पर बड़ावदा के पास शनिवार सुबह 10-30 बजे नागदा के पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्धटना रास्ते में कुत्ते के पिल्ले आ जाने पर ड्राइवर द्वारा कार रोकी ताकि पूर्व विधायक सिंह तथा साथी कुत्ते के पिल्लों को साइड में कर दें। इसी दौरान पीछे से एक दूसरी कार गुर्जर की कार से टकरा गई। दुर्घटना में दुसरी कार में सवार 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें गुर्जर ने जावरा के अस्पताल में भर्ती कराया।

 

वहीं पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने जावरा के पिपलोदा रोड़ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में पहुंचकर अपना प्राथमिक उपचार कराया डॉक्टरों ने वहां उनका एक्स-रे किया। जिसकी रिपोर्ट में सब सामान्य आया। और फिर वह दूसरी कार से रवाना हो गए। सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता युसूफ कड़पा, ब्लाक अध्यक्ष सुशील कोचट्टा तथा अन्य स्थानीय नेता उनसे मिलने पहुंचे।