भगवा छोड़ नीला गमछा ओढ़ा पूर्व विधायक रसाल सिंह ने

743

भगवा छोड़ नीला गमछा ओढ़ा पूर्व विधायक रसाल सिंह ने

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: जिले की लहार विधानसभा सीट पर भाजपा द्वारा अम्बरीष शर्मा उर्फ गुड्डू को पहली लिस्ट में ही टिकट देकर अपना उम्मीदवार बना दिया था। इसके बाद पूर्व विधायक रसाल सिंह ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर बताया भी कि पिछली बार जब भाजपा ने उन्हें टिकट दिया था तब अम्बरीष शर्मा ने भाजपा से बगावत कर उनको हराने का काम किया था। गुड्डू की बगावत के बावजूद वह महज 9 हजार वोट के अंतर से चुनाव हारे थे।

ऐसे में अब जब भाजपा ने अम्बरीष को टिकट दिया है तो वह पिछली बार उनको हराने वाले व्यक्ति का प्रचार प्रसार नहीं कर सकते। अगर भाजपा अम्बरीश की जगह किसी और को टिकट दे देती है तो वह उसकी पूरी तरह समर्थन करेंगे लेकिन अम्बरीश का बिल्कुल नहीं।

लेकिन जब भाजपा द्वारा उनकी नहीं सुनी गई तो आखिरकार उन्होंने रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया और सोमवार को उन्होंने बसपा के प्रदेश प्रभारी सुनील बघेल के समक्ष भगवा गमछा उतार कर नीला गमछा ओढ़ लिया। अब वह बसपा के प्रत्याशी के तौर पर लहार से चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में अब भाजपा को एक बार फिर लहार में लोहे के चने चबाने पड़ सकते हैं।