पूर्व सांसद स्व. श्री कैलाश सारंग की पुण्यतिथि पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम, हिन्दू दर्शन शोध संस्थान का भूमि पूजन होगा

स्व. सारंग जी के आलेखों का संग्रह का विमोचन

1087

भोपाल: भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद स्व. श्री कैलाश सारंग की प्रथम पुण्यतिथि एवं स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की जयंती के अवसर पर स्मृति संध्या का अयोजन किया जा रहा है। रविन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर रविवार 14 नवम्बर को सायं 5-30 बजे स्व. सारंग जी के सपनों को साकार करने हिन्दू दर्शन शोध संस्थान व ध्यान केन्द्र का वर्चुअल भूमि पूजन होगा तथा उनके आलेखों के संग्रह की पुस्तक का विमोचन भी होगा। साथ ही सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर द्वारा भजन संध्या में प्रस्तुति दी जायेगी। सेवा कार्यक्रमों को लेकर आज गुजराती समाज भवन में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में भोपाल शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ श्री सुरेश सोनी मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में स्व. श्री कैलाश सारंग के आलेखों के संग्रह पर आधारित पुस्तक “कैलाश प्रवाहः राष्ट्रनीति और राजनीति’’ का विमोचन होगा। इस अवसर पर हिन्दू दर्शन शोध संस्थान और कैलाश प्रसून सारंग डायग्रोस्टिक सेंटर का वर्चुअल भूमि पूजन भी किया जायेगा।

हिन्दू दर्शन शोध संस्थान – स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग जी का यह सपना था कि युवा पीढ़ी हिन्दू दर्शन, भारतीय संस्कृति की व्यापकता, वैज्ञानिकता और व्यवहारिकता से परिचित हो। वेद, उपनिषदों और शास्त्रों में जो सूत्र जीवन के उन्नयक है, वह समाज के सामने आये, इसके लिये ये हिन्दू संस्कृति पर एक शोध संस्थान स्थापित करना चाहते थे। वे कहते थे कि हिन्दू जीवन की परंपराएं, रीति रिवाज सब गहन शोध और अनुसंधान पर आधारित है। उनके इसी सपने का साकार करने के लिए हिन्दू दर्शन शोध संस्थान, नेवरी मंदिर परिसर में स्थापित किया जायेगा।

कैलाश प्रसून सारंग डायग्नोज़टिंग सेंटर – वर्तमान में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से समाज के सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं। मध्यम एवं निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों की आय का एक बड़ा भाग स्वास्थ्य जॉचों पर व्यय हो जाता है। स्व. कैलाश सारंग जी के सेवा भाव को साकार करने के उद्देश्य से कैलाश प्रसून सारंग डायग्रोस्टि सेंटर द्वारा समस्त नागरिकों को पैथोलॉजी की समस्त जॉच एक्स रे, सी.टी.स्कैन, एम.आर.आई., अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से सी.जी.एच.एस. दरों पर उपलब्ध कराई जाऐगी। इससे समाज के सभी वर्ग समावेशी स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

कायस्थ समाज द्वारा 14 नवम्बर को देश भर में स्मृति कार्यक्रम आयोजित होंगे। भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में भी सेवा कार्य होंगे। सोमवार 15 नवम्बर को अशोका गार्डन में कैलाश प्रसून सारंग अन्न क्षेत्र का शुभारंभ होगा। मंगलवार 16 नवम्बर को दशहरा मैदान एकतापुरी, सेमरा में मातृछाया दशहरा उत्सव समिति द्वारा शाम 07-00 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसी प्रकार 19 से 21 नवम्बर तक कैलाश सारंग एवं प्रसून सारंग की स्मृति में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है।

निशुल्क चिकित्सा शिविर

निशुल्क चिकित्सा शिविर में अभी तक 50 हजार परिवारों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसके लिए प्रथम चरण में सर्वे, दूसरे चरण में जॉच और तीसरे चरण में मरीजों का इलाज होगा। जॉच शिविर में स्थान एवं दिनांक की सूचना मरीज को कॉल एवं एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी। इसके लिए हैल्प लाइन नं. 0755-3502111 भी जारी किया गया है। सर्वे के बाद मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण/जॉच कराई जायेगी। साथ ही नवंबर माह में आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविर में देश के प्रख्यात चिकित्सकों द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा।