Sanjay Panday Arrested : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे गिरफ्तार

ED की न्यायिक हिरासत के बाद अब CBI ने हिरासत में लिया!

642

Sanjay Panday Arrested : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे गिरफ्तार

New Delhi : मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे (Sanjay Pandey) को CBI ने गिरफ्तार किया। उन्हें पहले ED ने गिरफ्तार किया था। वे न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में थे। दिल्ली की एक अदालत ने संजय पांडे को चार दिन की सीबीआई रिमांड भेज दिया। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई के पास जांच आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) फोन टैपिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया।

NSE के पूर्व CEO रवि नारायण भी ED की हिरासत में हैं। उन्हें एनएसई घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस व एक्सचेंज के कर्मचारियों के अवैध ढंग से फोन टैप कराने के मामले में उन्हें हिरासत में लिया है। ED ने एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण और मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे के खिलाफ 14 जुलाई को पीएमएल के तहत मामला दर्ज किया था।

इस सेवा के तहत ब्रोकर्स को अपना सर्वर एक्सचेंज परिसर में लगाने की अनुमति दी जाती है। इसकी मदद से वे शेयर बाजार में हो रही हलचल का तेजी से पता लगा सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं। जांच में सामने आया था कि कई ब्रोकर्स ने इसमें धांधली कर फायदा उठाया और अवैध रूप से करोड़ों रुपए बनाए। जांच में एल्गोरिदम में छेड़छाड़ की बात भी सामने आई थी। पिछले महीने ED ने चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार किया था। उन्हें गैरकानूनी तरीके से फोन टैपिंग और एक्सचेंज के कर्मचारियों की जासूसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था।