
पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन का बड़ा हमला: पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर को बताया ‘सूट में ओसामा बिन लादेन’
वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर गंभीर टिप्पणियां की हैं। उन्होंने मुनीर को “सूट में ओसामा बिन लादेन” कहते हुए अमेरिका में उनकी धमकियों को पूरी तरह अस्वीकार्य बताया। रुबिन का कहना है कि असीम मुनीर और उनके समर्थक पाकिस्तान को एक ‘रॉग स्टेट’ यानी खतरनाक राष्ट्र बना रहे हैं, जो वैश्विक शांति के लिए भारी खतरा है।
रुबिन ने आगे अमेरिका से मांग की है कि वह पाकिस्तान को ‘मेजर नॉन-नाटो एलाय’ का दर्जा तुरंत रद्द करे, असीम मुनीर पर वीज़ा प्रतिबंध लगाए और पाकिस्तान को आतंकवाद का राज्य प्रायोजक घोषित करे। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार आतंकवादी हाथों में पड़ सकते हैं, इसलिए वैश्विक समुदाय को यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे, जिसमें सैन्य हस्तक्षेप तक की तैयारी शामिल है।
यह विवाद तब उठा जब जनरल असीम मुनीर ने कहा था कि- ‘अगर पाकिस्तान गिरता है तो वह आधे विश्व को गिरा देगा।’ इस बयान ने वैश्विक सुरक्षा जगत में भारी चिंता पैदा कर दी है। रुबिन ने डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना भी की क्योंकि मुनीर ने हाल ही में ट्रंप से मुलाकात की थी, जिसे रुबिन ने ग़लत असर डालने वाला बताया।
भारत ने भी पाकिस्तान के इस ‘परमाणु ब्लैकमेल’ की कड़ी निंदा की है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान की धमकियों को गंभीर रूप से लेने का आग्रह किया है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जैस्वाल ने कहा कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा और परमाणु घमंड को बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस मसले पर अमेरिकी कांग्रेस में भी पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं। कई सांसदों ने वीज़ा प्रतिबंध व संपत्ति फ्रीज करने की मांग की है तथा पाकिस्तान पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कड़े प्रतिबंध लगाने की पैरवी कर रहे हैं।
यह घटनाक्रम पाकिस्तान-भारत और अमेरिका के बीच पहले से ही जटिल संबंधों में और तनाव जोड़ रहा है। सुरक्षा और कूटनीति के क्षेत्र में यह मामला अब एक बड़ी वैश्विक चिंता का विषय बन चुका है।





