पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का विधायक पेंशन आवेदन स्वीकार 

990

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का विधायक पेंशन आवेदन स्वीकार 

जयपुर। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा में विधायक पेंशन के लिए आवेदन किया है, जिसे विधानसभा सचिवालय ने स्वीकार भी कर लिया है। धनखड़ 1993 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर किशनगढ़ विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे और उनका कार्यकाल 1998 तक चला। राजस्थान राज्य में प्रत्येक पूर्व विधायक को मासिक 35,000 रुपये पेंशन मिलती है, जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के लिए 20% अतिरिक्त वृद्धि होती है। वर्तमान में 74 वर्ष के धनखड़ को करीब 42,000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलने की संभावना है। औपचारिकताएं पूरी होते ही उन्हें यह पेंशन जारी कर दी जाएगी।

*जगदीप धनखड़ की राजनीतिक यात्रा के अहम पड़ाव*  

जगदीप धनखड़ का राजनीतिक सफर बेहद विविध और प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 1993 से 1998 तक राजस्थान के किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। बाद में 2019 से 2022 तक वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर प्रदेश की जिम्मेदारियां संभालते रहे। अगस्त 2022 में भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए, जहां उन्होंने जुलाई 2025 तक अपनी सेवाएं दीं। स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने जुलाई 2025 में उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया।

IMG 20250830 WA0115

उनका जीवन पथ वरिष्ठ अधिवक्ता, विधायक, राज्यपाल और उपराष्ट्रपति तक का रहा है, जो राजनीतिक बहुमुखी प्रतिभा और संघर्ष का प्रतीक है। वर्तमान में वे राजस्थान विधानसभा से विधायक पेंशन प्राप्त करने वाले पूर्व विधायकों की सूची में शामिल हो गए हैं।