Found Corona Infected : इंदौर में 2 कोरोना संक्रमित मिले, एक मरीज पिछले महीने भी मिला!

दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया, स्थिति ठीक!

467

Found Corona Infected : इंदौर में 2 कोरोना संक्रमित मिले, एक मरीज पिछले महीने भी मिला!

Indore : कोरोना ने एक बार फिर दस्तक देना शुरू कर दिया। कई राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं। इंदौर में भी एक महीने में दूसरा कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आया। हालांकि, दोनों मरीज बाहर से संक्रमित होकर पाजिटिव हुए। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई। इससे पहले हरदा का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को पलासिया इलाके में रहने वाला 38 वर्षीय युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया। युवक अंतरराष्ट्रीय यात्री है। हाल ही में वह मालदीव से इंदौर आया। शहर में आने के बाद से ही उसकी तबीयत खराब हो रही थी। हल्के लक्षण आने पर कोरोना की जांच करवाई तो वह पाजिटिव निकला। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में है।

साथ गई 33 वर्षीय महिला भी 13 दिसंबर को कोरोना पाजिटिव आई थी, जिसे मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया है। परिवार के अन्य सदस्यों को भी सावधानियां बरतने की हिदायत दी है। उन्हें भी अभी घर पर ही रहने के लिए कहा गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को अब अन्य देशों से आने वाले यात्रियों पर नजर बनाएं रखने की जरूरत है।

इससे पहले हरदा का रहने वाला 75 वर्षीय मरीज 24 नवंबर को कोरोना पाजिटिव आया था। इस मरीज को भी बुखार के सामान्य लक्षण थे। शहर में लोग अब किसी प्रोटोकाल का कोई पालन नहीं कर रहे हैं। शहर में बिना मास्क के फिर से लोग सड़कों पर घूमने लगे हैं। भीड़ भी शहर के लगभग सभी इलाकों में देखने को मिल रही है।

आईडीएसपी नोडल अधिकारी डॉ अमित मालाकार ने बताया कि दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया। महिला मरीज को मंगलवार को होम आइसोलेशन से बाहर कर दिया है, वहीं पुरुष को आइसोलेशन में सात दिन बाद बाहर कर दिया जाएगा। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अंशुल मिश्रा ने कहा कि परिवार के अन्य सदस्यों से हमने संपर्क किया है। किसी में कोई लक्षण नहीं है। दोनों मरीजों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए एम्स, भोपाल भेजे गए हैं।

अब तक दो लाख से अधिक मरीज
इंदौर में कोरोना के शुरुआती दिनों से ही मरीज मिलना शुरू हो गए थे। अब तक इंदौर में 2,12,863 कोरोना पाजिटिव आ चुके हैं। इनमें से 1472 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। वहीं 211389 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।