
Foundation of Ratlam’s Bright Future : रतलाम के मेट्रो कनेक्टिविटी और एयरपोर्ट से जुड़ने पर CM की दूरदर्शिता व मंत्री काश्यप के प्रयासों के लिए औद्योगिक संगठनों ने जताया आभार!
Ratlam : शहर के प्रमुख औद्योगिक संगठन जिनमें मुख्य रूप से मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, संभागीय उद्योग संघ, रतलाम नमकीन एलाइड एंड फूड क्लस्टर एसोसिएशन, अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन आदि प्रमुख औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों ने इंदौर में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मैराथन बैठक जिसमें मेट्रो कनेक्टिविटी और एयरपोर्ट को रतलाम से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता और कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।
रतलाम के समग्र विकास को नई दिशा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में रविवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हुई मैराथन बैठक में रतलाम जिले के लिए भी बड़ी और दूरगामी सौगात सामने आई हैं। मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल ने बताया कि कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयासों से इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के विस्तार के तहत रतलाम को मेट्रो कनेक्टिविटी और भविष्य के एयरपोर्ट नेटवर्क से जोड़ने की स्पष्ट रूप रेखा तय की गई हैं। जिसे मालवांचल के विकास में ऐतिहासिक कदम माना जा रहा हैं।
रतलाम को मिलेगा अब मेट्रो और एयर कनेक्टिविटी का लाभ!
पोरवाल ने बताया कि रतलाम के चौमुखी विकास में मंत्री काश्यप गोत्रीय के प्रयासों एवं मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता से विस्तारित रतलाम और उज्जैन में प्रस्तावित भविष्य के एयरपोर्ट को ध्यान में रखते हुए विकास की योजना बनाई जा रही हैं इससे रतलाम सीधी तौर पर आधुनिक शहरी परिवहन व्यवस्था से जुड़ेगा और यहां के नागरिकों, व्यापारियों एवं उद्योगों को तेज सुरक्षित और सुलभ कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
रतलाम पहले से ही एक प्रमुख रेलवे जंक्शन है!
अब मेट्रोपॉलिटन विस्तार, मेट्रो कनेक्शन, भविष्य के एयरपोर्ट, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे और दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जुड़ाव के बाद रतलाम की रणनीतिक और राजनीतिक भूमिका और मजबूत होगी। जिससे औद्योगिक निवेश लॉजिस्टिक व्यापार और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इंदौर के साथ-साथ रतलाम जैसे आसपास के जिलों को जोड़कर संतुलित और समावेशी विकास करना राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं। रतलाम को मेट्रोपॉलिटन रीजन का हिस्सा बनाकर उसे मेट्रो और एयरपोर्ट नेटवर्क से जोड़ना इसी सोच का परिणाम हैं।
इस अवसर पर शहर के सभी प्रमुख औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठन जिसमें मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज , संभागीय उद्योग संघ, रतलाम नमकीन एलाइड एंड फूड क्लस्टर, अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन आदि ने मंत्री काश्यप का आभार व्यक्त किया एवं मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया!





