

नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास: पीएम मोदी, मोहन भागवत और कई गणमान्य हस्तियां रहीं मौजूद
नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्य गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास किया। यह समारोह नागपुर में आयोजित किया गया, जहां देशभर की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।
समारोह में जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह नेत्रालय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और आमजन को विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सा उपलब्ध कराएगा।
माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का उद्देश्य विशेष रूप से गरीब और जरूरतमंद लोगों को किफायती दरों पर नेत्र उपचार प्रदान करना है। इस सेंटर में अत्याधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद होगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस मौके पर कहा कि यह सेंटर नागपुर और आसपास के क्षेत्रों के लाखों लोगों के लिए वरदान साबित होगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इसे स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा कदम बताया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संघ कार्यकर्ता, संत-महात्मा और स्थानीय लोग भी शामिल हुए।