पानी की पाइप लाइन डालने के लिए रखे लोहे के पाइप गुड़कने से 4 बच्चें जख्मी       

26

पानी की पाइप लाइन डालने के लिए रखे लोहे के पाइप गुड़कने से 4 बच्चें जख्मी           

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट 

मनावर । समीपस्थ ग्राम गुलाटी में नर्मदा से पानी की पाइप लाइन डालने के लिए लोहे के बड़े बड़े पाइप रखें हुए थे। इन्हीं पाइप के पास शाम के समय पांच से लेकर सात वर्ष की उम्र के चार आदिवासी बच्चें खेल रहे थे। अचानक पाइप गुडकने से चारों बच्चें पाइप के नीचे दब गए।

ग्रामीणों ने तत्काल शोर मचा कर और जेसीबी की सहायता से पाइप हटा कर चारों बच्चों को मनावर के सिविल अस्पताल में पहुंचाया। तीन बच्चें गंभीर घायल होने से उन्हें बड़वानी रेफर किया गया है, जबकि एक बच्चें का उपचार मनावर में ही किया जा रहा है।

घटना की ख़बर लगते ही एसडीओपी ब्रजेश कुमार मालवीय ने घायल बच्चों के परिजनों से मिल कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।