Four IAS Officers Transferred :योजना एवं विकास विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को बड़ी जिम्मेदारी
झारखंड सरकान ने बुधवार को चार आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। हेमंत सरकार ने योजना एवं विकास विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को बड़ी जिम्मेदारी दी है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का तबादले को लेकर राज्य के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव चंद्रशेखर को ग्रामीण विकास विभाग में प्रभारी सचिव के तौर पर पदस्थापित किया गया है। सचिव के तौर पर इनकी प्रोन्नति अगले साल होगी।
सरकार ने अमिताभ कौशल को खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव के तौर पर नियुक्त किया है। अमिताभ कौशल के पिछले कामों को देखते हुए हेमंत सरकार ने उन्हें एक बड़े विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का प्रभार भी अमिताभ कौशल को ही दिया गया है।इसके अलावा जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ योजना एवं विकास विभाग का प्रभार दिया गया है। आईटी सचिव विप्रा भाल अपने कार्यों के साथ-साथ वाणिज्य कर विभाग के सचिव का भी काम देखेंगीं।
Money Laundering Case- निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल ने ED कोर्ट में किया सरेंडर