
धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश और पोक्सो के तहत 2 नाबालिग समेत 4 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, गिरफ्तार
बड़वानी : बड़वानी जिले के पलसूद में एक हफ्ते के भीतर दूसरा मामला सामने आया है जिसमें धर्म विशेष की लड़की ने एक अन्य नाबालिग को शादी और धर्म परिवर्तन के लिए फोन लगाकर बरगलाया है।
पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार लोगों खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। एसपी ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर एडिशनल एसपी की मॉनिटरिंग में एक टीम गठित की है।
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पलसूद में धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश और पोक्सो के अंतर्गत एक अन्य प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लगातार दूसरी घटना सामने आने पर अब एडिशनल एसपी की मॉनिटरिंग में एक टीम घटनाओं की जांच करेगी।
बड़वानी के पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने बताया कि कक्षा 10 वीं की 15 वर्षीय लड़की की शिकायत पर दो बालिग और दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 13-14 सितंबर की रात्रि इसी तरह का एक अन्य मामला पलसूद में ही दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि पहले और दूसरे मामले में दो आरोपी कॉमन हैं।
उन्होंने बताया कि एक जैसी दो घटनाएं सामने आने पर पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि यहां कोई रैकेट तो नहीं काम कर रहा है ,और इस रैकेट के तार कहीं बाहर से तो नहीं जुड़े हैं।
उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता का को देखते हुए बड़वानी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की मॉनिटरिंग में एक टीम इस मामले की जांच करेगी।
उधर पलसूद के थाना प्रभारी सुख लाल भवर ने बताया कि कक्षा 10 में अध्यनरत नाबालिग लड़की ने अपनी सहेली (पीड़िता) को फोन कर आमीन से जबरन बात करने का दबाव बनाया था। उसने धर्म परिवर्तन कर शादी करने और यहां तक कि नौकरी लगवाने की भी बात की थी।
इसके अलावा एक नाबालिग की इंस्टाग्राम आईडी से पीड़िता को बात करने के लिए संदेश भेजे गये थे। हालांकि उस नाबालिग आरोपी ने बताया था कि आदिल ने उसका फोन लेकर उक्त संदेश भेजा था।
उन्होंने बताया कि आरोपी नाबालिग लड़की वही है, जिसने पिछले मामले में भी एक अन्य लड़की को किसी अन्य नाम से फोन कर अपने भाई से बात करने का दबाव डाला था। इसके अलावा आमीन भी पिछले अपराध में शामिल था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 3,5 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 11 व 12 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और मुख्य आरोपी आमीन, आदिल व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि फोन लगाने वाली नाबालिग लड़की पिछले मामले में भी आरोपी है, इसलिए उसे गिरफ्तार कर किशोर संप्रेषण गृह इंदौर भेजा चुका है, उसकी इस मामले में भी गिरफ्तारी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके पूर्व दर्ज मामले में नौ आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटनाओं को देखते हुए नागरिकों में काफी रोष है। 13 सितंबर की घटना में तो नागरिकों ने थाने का घेराव कर लिया था।





