Four Road Projects Approved : मध्यप्रदेश के ₹4303 करोड़ लागत के चार रोड प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने जानकारी दी!

जानिए, ये कौनसे प्रोजेक्ट हैं, जिसके तहत बायपास के रूप में 102 किमी सड़कें बनेंगी!

1064

Four Road Projects Approved : मध्यप्रदेश के ₹4303 करोड़ लागत के चार रोड प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने जानकारी दी!

 

Bhopal : केंद्रीय सडक और परिवहन मंत्रालय ने भोपाल जिले में संदलपुर-नसरुल्लागंज बायपास और भोपाल-कानपुर कॉरिडोर में विदिशा-सागर सहित प्रदेश में कुल चार प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के लिए स्वीकृत की गई ₹4303 करोड़ रुपए की नई सडकों के बारे में बुधवार को जानकारी दी। इन चार प्रोजेक्ट के जरिए बायपास के रूप में एमपी में 102 किमी सडकों का निर्माण होगा। सागर शहर में लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी। यहां 4 लेन ग्रीन फील्ड बायपास बनाया जाएगा।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमपी के लिए मंजूर चार प्रोजेक्ट की जानकारी दी है। इसमें मुरैना-ग्वालियर, सागर, भोपाल-सीहोर और विदिशा-सागर बायपास बनाने के प्रोजेक्ट शामिल हैं। यहां कुल 102 किमी सडकों का निर्माण होगा, जिस पर ₹4302.93 करोड़ रुपए का भोपाल जिले में संदलपुर से नसरुल्लागंज बाईपास तक 1535.66 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-146 बी के 43.200 किमी लंबाई के सेक्शन को 4 लेन बनाने के लिए साथ स्वीकृति दी गई है।

यह राष्ट्रीय राजमार्ग-47, राष्ट्रीय राजमार्ग 46 और राष्ट्रीय राजमार्ग-45 इन तीन राजमागों को कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसके बनने से अत्यधिक भीड़‌भाड़ वाले पार्ट को पेव्ड शोल्डर सहित 4 लेन तक चौड़ा करने से लंबे मार्ग के ट्रैफिक और माल ढुलाई की स्थिति में सुधार होगा। जिससे सुरक्षित आवाजाही और यात्रा के समय में कमी आएगी।

 

भोपाल-कानपुर कॉरिडोर में विदिशा-सागर की सडक बनेंगी

एक अन्य ट्वीट में गडकरी ने कहा है कि इसी तरह प्रदेश के विदिशा और सागर जिले में राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के 10.079 किमी हिस्से को 4-लेन बनाने के लिए 731.36 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है। यह परियोजना राहतगढ़ के घनी जाम होता है। आबादी वाले शहर को बाईपास करेगी और निर्बाध और तेज कनेक्टिविटी बनाएगी। यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 और राष्ट्रीय राजमार्ग-346 को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।