Four Special Train : त्योहार सीजन में रतलाम मंडल की चार विशेष ट्रेन

1132

Four Special Train : त्योहार सीजन में रतलाम मंडल की चार विशेष ट्रेन

जानिए ये ट्रेनें कहां से कहां चलेगी

Indore : रतलाम मंडल से होकर चार स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 अक्टूबर से स्पेशल किराए के साथ होगा। यह ट्रेन 14 फेरे लेगी। ये दो जोड़ी ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस से जम्मू-तवी और मुंबई सेंट्रल से बनारस बीच चलेंगी। ये दो जोड़ी ट्रेनें कुल 16 फेरे लगाएंगी।
रेलवे पीआरओ के अनुसार, गाड़ी संख्या 09097 बांद्रा टर्मिनस जम्मू-तवी एक्सप्रेस, 16 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति रविवार को 21.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8.40 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09098 जम्मू-तवी 18 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक प्रति मंगलवार को 23.20 बजे चलकर गुरुवार को सुबह 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों का बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा जंक्शन, दिल्ली, सफदरजंग, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट एवं पठानकोट कैंट स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में 11 थर्ड एसी एवं 6 एसी चेयर कार कोच रहेंगे।
इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09183 मुम्बई सेंट्रल बनारस 12 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रति बुधवार 22.50 बजे चलकर शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09184 बनारस से 14 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक शुक्रवार को 14.30 बजे चलकर रविवार को शाम 4.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन का बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोगांव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई एवं भदोही स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, तीन सेकंड एसी एवं नौ थर्ड एसी कोच रहेंगे। ट्रेन के 16 फेरे लगेंगे।