Four Trains Canceled : महू में इंजन पटरी से उतरा, चार ट्रेन निरस्त हुई!

860

Four Trains Canceled : महू में इंजन पटरी से उतरा, चार ट्रेन निरस्त हुई!

 

Mhow : डॉ अंबेडकर नगर के स्टेशन यार्ड में लाइट इंजन के पटरी से उतरने के कारण यहां से चलने वाली 4 ट्रेनों पर असर पड़ा। यार्ड में इंजन पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही अलर्ट जारी किया गया। इंजीनियर्स की टीम तत्काल मौके पर भेजा गया। रेलवे इंजीनियर इंजन को ट्रैक पर लाने की कोशिश में जुटे हैं। इस घटना के कारण चार ट्रेनें आज 14 अप्रैल को निरस्त रहेगी!

19323 डॉ अम्बेडकर नगर-भोपाल

19340 भोपाल-दाहोद

09535 डॉ अम्बेडकर नगर-रतलाम स्पेशल डेमू

09536 रतलाम- डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस