Four Weekly Special Trains : गर्मी में यात्रियों को सुविधा देगी ये 4 वीकली स्पेशल ट्रेनें!

इन चारों ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को स्पेशल किराया देना होगा!

790

Four Weekly Special Trains : गर्मी में यात्रियों को सुविधा देगी ये 4 वीकली स्पेशल ट्रेनें!

इंदौर। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए उन्हें सुविधा देने के लिए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर चार जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किए की घोषणा की गई है। ये सभी ट्रेने साप्ताहिक होंगी और सप्ताह में दोनों तरफ से एक-एक फेरा लगाएंगी।

जिन चार साप्ताहिक ट्रेनों की घोषणा की गई उनका ब्यौरा इस प्रकार है।

(1) गाड़ी संख्या 09075/09076 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराए के साथ 8 मार्च से 28 जून तक मुंबई सेंट्रल से प्रति बुधवार 11 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (20.15/10.25 बुधवार) होते हुए गुरुवार को 14.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 9 मार्च से 29 जून तक काठगोदाम से प्रति गुरुवार को 17.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (10.30/10.40 शुक्रवार) होते हुए शुक्रवार को 20.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूं, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेड़ी, किच्छा, लाल कुआं जंक्शन एवं हल्द्वानी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, आठ स्लीपर श्रेणी एवं दो सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

(2) गाड़ी संख्‍या 09185/009186 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराए के साथ 11 मार्च से 24 जून तक मुंबई सेंट्रल से प्रति शनिवार को 11.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (20.15/20.25 शनिवार) होते हुए रविवार को 15.35 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल स्पेशल सुपरफास्ट 12 मार्च से 25 जून तक कानपुर अनवरगंज से प्रति रविवार को 18.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (10.30/10.40, सोमवार) होते हुए प्रति सोमवार को 22.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज और बिल्हौर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

(3) गाड़ी संख्या 09091/09092 उधना-हिसार-उधना साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ 8 मार्च से 28 जून तक उधना से प्रति बुधवार को 1.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (05.13/05.15 बुधवार) एवं रतलाम (06.45/06.50 बुधवार) होते हुए बुधवार को 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09092 हिसार-उधना स्पेशल एक्सप्रेस 9 मार्च से 29 जून तक हिसार से प्रति गुरुवार को रात 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (16.40/16.50, गुरूवार) एवं दाहोद (18.25/18.27, गुरूवार) होते हुए प्रति शुक्रवार को 12.05 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, चौमू सामोद, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी एवं हांसी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक सेकंड एसी कम थर्ड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

(4) गाड़ी संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन स्पेशल किराया के साथ 10 मार्च से 30 जून तक सूरत से प्रति शुक्रवार को 6.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (10.20/10.22), रतलाम (13.05/13.15) उज्‍जैन (15.15/15.25) एवं मक्सी (16.40/16.42) होते हुए शनिवार को 08.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल सुपरफास्ट 11 मार्च से 1 जुलाई तक सूबेदारगंज से प्रति शनिवार को 19.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी (11.40/11.42, रविवार), उज्‍जैन (12.30/12.40), रतलाम (14.35/14.40) एवं दाहोद (16.01/16.03) होते हुए रविवार को 20.00 बजे सूरत पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी एवं फतेहपुर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक सेकंड कम थर्ड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इन सभी विशेष ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail. gov.in पर जाकर अवलोकन किया जा सकता है।