Box Office : लगातार चौथी हिंदी फिल्म ‘दोबारा’ फ्लॉप, ‘कार्तिकेय-2’ सुपर हिट

तापसी पन्नू ने खुद कहा था 'बॉयकॉट करो!'

1489
Box Office : लगातार चौथी हिंदी फिल्म 'दोबारा' फ्लॉप, 'कार्तिकेय-2' सुपर हिट

Mumbai : हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने का सिलसिला जारी है। पृथ्वीराज, लालसिंह चड्ढा और ‘रक्षाबंधन’ के बाद ‘दोबारा’ हिंदी की फ्लॉप होने वाली लगातार चौथी फिल्म है। ‘कार्तिकेय 2’ ने दुनिया भर में 60 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार कर लिया, वहीं तापसी पन्नू की ‘दोबारा’ दर्शकों के लिए तरस गई। ‘दोबारा’ के निर्देशक अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू ने हिन्दुओं पर तंज कसते हुए खुद कहा था कि वो चाहते हैं कि इस फिल्म का बॉयकॉट हो। हालाँकि, दर्शकों ने उन्हें इस लायक भी नहीं समझा। बॉयकॉट के बिना ही फिल्म धड़ाम हो गई।

हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने का यह नया रिकॉर्ड है। ‘कार्तिकेय 2’ ने सप्ताह भर में 60.12 करोड़ रुपए की कमाई की! जबकि, अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ ने पहले दिन भारत में मात्र 72 लाख रुपए का नेट कारोबार किया। इसका बजट 30 करोड़ रुपए से भी अधिक है।

भगवान श्रीकृष्ण और द्वारका पर जुड़ी फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ को हिंदी क्षेत्र में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म के शो की संख्या भी 3 हजार के पार निकल गई। शुक्रवार (19 अगस्त, 2022) को तो इसके हिंदी वर्जन ने दो बड़े बजट वाली फिल्मों आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ से भी ज्यादा कमाई की। हिंदी में इसकी घरेलू नेट कमाई अब तक सवा 8 करोड़ रुपए है, जो आगे और बढ़ेगी।

9वें दिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने मात्र 1.25 करोड़ रुपए कमाए, जबकि ‘कार्तिकेय 2’ हिंदी का कलेक्शन 2.46 करोड़ रुपए रहा। 200 करोड़ रुपए बजट वाली आमिर खान और करीना कपूर की इस मूवी का कलेक्शन 51 करोड़ के आसपास झूल रहा है।

हिंदी फिल्मों से अच्छी कमाई तो धनुष और नित्य मेनन की तमिल फिल्म ‘थिरुचित्रम्बलम’ ने कर ली। इस फिल्म ने 2 दिनों में 17.25 करोड़ रुपए कमाए। दक्षिण भारतीय फिल्मों को लेकर उत्तर भारत में भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बॉलीवुड फिल्मों में लगातार हिन्दुओं की भावनाएँ आहत किए जाने के कारण लोग उनका बॉयकॉट कर रहे हैं। दक्षिण भारत की फिल्मों में संस्कृति और इतिहास से जुड़ी चीजें दिखाए जाने के कारण लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं। जबकि, हिंदी फिल्मों की मनगढंत कहानियों से दर्शकों का मन ऊब गया!