चौथे दिन का खेल खत्म, भारत के पास 88 रनों की लीड

896

चौथे दिन का खेल खत्म, भारत के पास 88 रनों की लीड

अहमदाबाद: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन पूरी तरह टीम इंडिया और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम रहा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट ने 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद इस फॉर्मेट में शतक जमाया।
विराट की 186 रनों की मैराथन पारी के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी में 571/9 का स्कोर बनाया। विराट भारतीय पारी में आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। चोटिल श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बगैर नुकसान के 3 रन बनाए। ओपनर ट्रेविस हेड (3*) के साथ नाइट वॉचमैन मैथ्यू कुहनेमन (0*) नाबाद पवेलियन लौटे। टीम अब भी 88 रनों से पिछड़ रही है। टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त बनाई।

उमेश हुए रनआउट
उमेश यादव बिना एक भी गेंद खेले रन आउट हो गए। वे विराट कोहली की कॉल पर दो रन के लिए भागे थे लेकिन आउट फील्ड से डायरेक्ट थ्रो के कारण उन्हें विकेट गंवाना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन 7 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर आउट हुए।

अक्षर ने लगाए 4 छक्के
अक्षर पटेल 79 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के लगाए और विराट के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी भी की। पांचवां विकेट श्रीकर भरत के रूप में गिरा। वे 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया। भरत ने कोहली के साथ 84 रन की साझेदारी की। इससे पहले, रवींद्र जडेजा 23 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने कोहली के साथ 170 बॉल पर 64 रन की साझेदारी की।नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को भारत ने 289/3 से पारी को आगे बढ़ाया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए।

संक्षिप्त स्कोर:
ऑस्ट्रेलिया: 480 और 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 3 रन।
भारत: 178.5 ओवर में 571 रन (विराट कोहली 186, शुभमन गिल 128, अक्षर पटेल 79; टॉड मर्फी 3/113, नाथन लियोन 3/151)।

शतक लगाते ही कोहली ने किया करिश्मा, सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

विराट कोहली बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उनकी वजह से ही टीम इंडिया अच्छी स्थिति में पहुंच पाई। वह मैदान पर टिके रहे और धैर्यपूर्ण तरीके से बैटिंग की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर उन्होंने सुनील गावस्कर के एक बडे़ रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 245 गेंदों में 100 रन बनाए। वह अभी क्रीज पर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनका 8वां टेस्ट शतक है। जबकि महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 टेस्ट शतक लगाए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों में 1928 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक लगाए हैं।

तीनों फॉर्मेट में कुल 75वां शतक 
विराट कोहली का टेस्ट शतक 1205 दिन बाद आया है। उन्होंने अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाते ही उनके इंटरनेशनल करियर में कुल 75 शतक हो गए हैं। कोहली जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी:
1. सचिन तेंदुलकर-11 शतक
2. विराट कोहली-8 शतक
3. सुनील गावस्कर-8 शतक
4. वीवीएस लक्ष्मण-6 शतक
5. चेतेश्वर पुजारा-5 शतक
6. मुरली विजय- 4 शतक