Fraud : किसान से 94 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी पकड़ाए!

मामला शासकीय भूमि को अपनी बताकर धोखाधड़ी करने का!

1062

Fraud : किसान से 94 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी पकड़ाए!

 

Ratlam : जिले के जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने पर 23-दिसम्बर-2023 को फरियादी प्रदीप धाकड़ ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे जिले ग्राम रिंगनोद स्थित शासकीय कब्जे वाली भूमि को 1 व्यक्ति की कृषि भूमि बताकर आरोपी मुकेश चौधरी गायरी, माखनसिंह उर्फ मंगलसिंह राजपुत ने जमीन को किसी व्यक्ति को बेचने का फर्जी अनुबंध तैयार कर मुझे रजिस्ट्री कराने का वादा करते हुए विश्वास में लेकर टुकड़ों-टुकड़ों में मुझसे 94 लाख रुपए ले लिए और जिस दिन रजिस्ट्री कराने का समय आया तो रजिस्ट्री कराने के लिए आरोपी आनाकानी करते रहें और जब मैने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने का कहा तो मुझे 1 चैक 70 लाख रुपए का तथा 1 चैक 94 लाख रुपए तथा 3 चैक 94 लाख रुपए के दिए और पुलिस में रिपोर्ट करने से रोका। मैंने दिए गए चैक को बैंक से जानकारी ली तो उनके खातों में राशि नही थी।

इस पर मैंने जावरा के औद्योगिक क्षेत्र थाने पर पहुंचकर आरोपी मुकेश पिता भेरुलाल चौधरी गायरी, माखनसिंह पिता मांगुसिह उर्फ मंगल सिंह राजपुत दोनों निवासी उपरवाडा के विरुद्ध 23.दिसम्बर.2023 को अपराध क्रमांक 873/23 धारा 420,406,419 भादंवि का पंजीबद्ध कराया था।

पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध होने के बाद आरोपित मुकेश और माखनसिंह जो घटना के बाद से फरार थे। जिन्हें मुखबिर से मिली सूचना पर 03.मार्च.24 को गिरफ्तार किया गया तथा उन्हें न्यायालय में पेश करते हुए रिमांड मांगा गया, वहीं पुलिस ने आरोपियों से धोखाधड़ी से प्राप्त किए गए रुपये खर्च करने से संबंधित दस्तावेज तथा 6 लाख रुपए जप्त किए हैं।

आरोपियों को पकड़ने में उप निरीक्षक विजय बामनिया, सायबर सेल आरक्षक विपुल भावसार, विजय चंदेल की सराहनीय भूमिका रही।