Fraud Against Jewelers : सराफा व्यापारियों का डेढ़ करोड़ का सोना लेकर भागने वाले जीवन के 4 सहयोगी पकड़ाए!

3007

Fraud Against Jewelers : सराफा व्यापारियों का डेढ़ करोड़ का सोना लेकर भागने वाले जीवन के 4 सहयोगी पकड़ाए!

बहुचर्चित धोखेबाजी मामले के चारों आरोपियों को भेजा जेल!

Ratlam : शहर के सराफा बाजार में 7 व्यापारियों को चूना लगाने वाले बहुचर्चित धोखेबाजी मामले के मुख्य आरोपी जीवन सोनी को गिरफ्तार करने में पुलिस के हाथ खाली हैं। इस मामले में पुलिस ने जीवन सोनी के 4 सहयोगियों को उनके गांव से पकड़ कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने 3 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश देकर सर्किल जेल भेजा।

बता दें कि 8 अक्टूबर 24 को सराफा बाजार के शंशाक पुरोहित पिता अनिल पुरोहित निवासी हनुमान रुण्डी ने माणकचौक थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 अक्टूबर 24 को दिन मे करीबन 1.15 बजे भाविका ज्वेलर्स का संचालक जीवन सोनी मेरे पास आया और बोला की ग्राहक को सोने के चेन दिखाने के लिए चाहिए। मैंने 21 सोने की चैन जिनका वजन 700 ग्राम था दें दी थी।

इसके अलावा जीवन द्वारा सराफा बाजार के व्यापारी नक्षत्र आनार्मेंट के संचालक आशु पावेचा मारुती, नंदन ज्वेलर्स के संचालक सुनील पोरवाल, न्यु मारुती नंदन ज्वेलर्स के संचालक मयंक पोरवाल, राधे ज्वेलर्स के संचालक कान्हा राठौर, केडी ज्वेलर्स के संचालक गोविंद अग्रवाल एवं सौभाग्यमल बसंतीलाल ज्वेलर्स के यहां से सोने के जेवरात ग्राहकों को दिखाने के नाम पर तकरीबन डेढ़ करोड़ का सोना लेकर अमानत मे खयानत करके भाग गया हैं।

माणकचौक थाना पर फरियादी सशांक पुरोहित की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 539/24 धारा 316(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। और थाना माणकचौक थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गडरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सायबर सेल के माध्यम से पुलिस गृह नगर माकडोन जिला उज्जैन पहुंचें। जहां सीसीटीवी केमरो की मदद से आरोपी जीवन सोनी को उसका भाई पंकज सोनी व सुरेन्द्र उर्फ सोनु सोनी अपनी मारुती सुजुकी वेगन आर क्रमांक MP 09 BH 6820 में बिठाकर लाते हुए दिखाई दिए।

जिसमें जीवन सोनी के बडे पापा का लडका सुरेन्द्र उर्फ सोनु पिता बाबुलाल सोनी निवासी माकडोन जिला उज्जैन व कृष्णकांत उर्फ पंकज पिता केवल दास सोनी निवासी करोदिया जिला उज्जैन अपनी मोटरसाईकिल MP 13 DS 0522 पर बिठाकर ले जाते हुए दिखाई दिए। तब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी जीवन सोनी को सहयोग करने वाले सुरेन्द्र उर्फ सोनू सोनी व कृष्णकांत उर्फ पंकज सोनी की तलाश की जो 19 नवम्बर 24 को रतलाम के रामगढ़ में जीवन सोनी की पत्नी से मिलने पहुंचे हैं। जिनमें पंकज पिता बाबूलाल सोनी निवासी माकडोन, सुरेन्द्र उर्फ सोनू सोनी व कृष्णकांत उर्फ पंकज सोनी, आशीष पिता चेतन कुमार सोनी निवासी बुराना जिला शाजापुर थे जिन्हें गिरफ्तार किया गया और पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर 24 को आरोपी जीवन सोनी हमारे पास एक लाल रंग की थैली में सोने की ज्वैलरी लेकर आया था और हमें सारी घटना बताई थी फिर हम सभी ने उसे अपने गोदाम में छुपाकर रखा था ओर दुसरे दिन हम जीवन सोनी को उसके ससुराल ग्राम बुराना साले आशीष के पास ले गए थे वहां पर हम चारों ने योजना बनाकर जीवन सोनी को मोटरसाइकिलों से सुरेन्द्र उर्फ सोनी, कृष्णकांत उर्फ पंकज ग्राम मनासा जिला उज्जैन छोड़कर आ गए।

मुख्य आरोपी जीवन सोनी का सहयोग करने पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपियों को 3 दिसंबर 24 तक न्यायिक हिरासत में सर्किल जेल भेजा गया। सह आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गडरिया, उप-निरीक्षक प्रवीण वास्कले, उप-निरीक्षक अंगद प्रताप सिंह, सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, दिलीप रावत, नारायण सिंह जादौन, रणवीर सिंह, गोविंद गेहलोद, राजेन्द्र सिंह तथा थाना सायबर सेल टीम के प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, मयंक व्यास तथा तुषार सिसोदिया की भूमिका रही।