Fraud : फर्जी हस्ताक्षर कर षडयंत्र रचा और जमीन बेचकर लाखों रुपयों की कर दी धोखाधड़ी! 

1744

Fraud : फर्जी हस्ताक्षर कर षडयंत्र रचा और जमीन बेचकर लाखों रुपयों की कर दी धोखाधड़ी! 

 

Ratlam : हराम की कमाई और इजिमनी के फैरे में लोग अपनी रिश्तेदारी को तांक में रखकर ऐसा षड्यंत्र रच डालते हैं और करोड़ों रुपए की दुसरो की कमाई को डकार जाते हैं। रतलाम में भूमाफियाओं के गुनाह के कारनामों की फेहरिस्त में दिन ब दिन कड़ी जुड़ती जा रहीं हैं। एक मामला सुलझता नहीं और दुसरा खड़ा हो जाता हैं।

 

 

जिले की नामली पुलिस ने शुक्रवार को 4 आरोपीयों द्वारा षडयंत्र पूर्वक योजना बनाकर फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन को बेचने का मामला दर्ज किया है।

 

इन 4 लोगों ने षडयंत्र पूर्वक 1 युवक की जमीन की रजिस्ट्री दूसरे के नाम कराकर धोखाधड़ी कर डाली। नामली पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर ग्राम पंचेड निवासी 3 लोगों और ग्राम बड़ोदा के 1 युवक के खिलाफ भादवि की धारा 420, 467, 468, 471,120 बी में प्रकरण दर्ज किया हैं।

 

पुलिस के अनुसार गणपत हाडा निवासी ग्राम पंचेड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिता दयाराम हाड़ा के नाम से ग्राम पंचेड में 2.690 हेक्टेयर कृषि भूमि थी जो पिता की मौत के बाद उसके अन्य भाई-बहनों तथा मां मंजू बाई के नाम से रिकार्ड में चढ़ी हुई हैं। स्वजन से पारावारिक विवाद पर मां ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था।

 

इसके बाद वह 26 सितंबर 2023 से पत्नी के साथ ग्राम धाठारदी जिला प्रतापगढ में रह रहा हैं। एक दिन शुभम ने गणपत को ग्राम पंचेड बुलाकर कहा कि उसकी जमीन बहुत कीमत रखती हैं, परिवार से केस खत्म करवाकर जमीन की अच्छी कीमत दिलाएंगे। इस तरह शुभम ने विश्वास जीतकर आधार कार्ड, बैंक खाते आदि की जानकारी ली। बाद में मुकेश जाट डेरू से कई बार उसकी बात कराई। मुकेश ने कहा कि जमीन के ग्राहक लगवाकर अच्छे रुपयों में जमीन बिकवा देगा। इस दौरान जनवरी 2024 में शुभम ने मोबाइल लगाकर कहा कि आधार कार्ड ले आओ। मैंने आधार कार्ड गुम होने लिंक मोबाइल सिम बंद देंहोने की जानकारी दी तो शुभम ने सिम चालू कराने के लिए गणपत के दोस्त सुनील निवासी ग्राम घोठारची के नम्बर लेकर 3 सौ रुपए भेजे जिससे गणपत ने सिम चालू करवाई।

 

इसके बाद शुभम ने कहा कि रवि जाट जावरा आ रहा हैं वह भी साथ आ जाएं तो रवि जावरा में आधार कार्ड निकलवा देगा। जावरा आने के बाद रवि ने आधार कार्ड निकलवाया और कहा कि राजीनामा करने में आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी। कार्ड मुझे दें दें। इस मैंने आधार कार्ड उसे दे दिया।

 

पुलिस ने सत्यनारायण पिता रामलाल भट्ट ग्राम नौगांवाकलां थाना नामली की रिपोर्ट पर आरोपी अम्बिका प्रसाद पिता गेंदालाल निवासी ग्राम पंचेड तथा ग्राम पंचेड के ही 2 अन्य लोगों पर 420,467,468, 471,120 बी भादवि में अपराध पंजीबद्ध किया हैं।

 

12 फरवरी 2024 को शुभम ने गणपत को उससे ससुर व साले के साथ यह कहकर रतलाम के महलवाडा बुलाया था कि उसकी मां व भाई आ रहें हैं, कागजात तैयार करवा लेते हैं। ऐसे में पुलिस केस भी खत्म हो जाएगा। वह ससुर व साले को लेकर वहां पंहुचा तो वहां पर शुभम और और उसके 2 साथी मिलें।

 

*इस तरह रची धोखाधड़ी की साजीश!*

इस पर उसने शुभम से कहा कि यहां तो कोर्ट नहीं हैं तो शुभम ने कहा कि यह सरकारी कार्यालय हैं, यहां समझोता होता हैं। फिर शुभम ने उससे कुछ कागजात पर हस्ताक्षर करवाकर कहा कि 1 भुखंड बेचा हैं चल तुझे इतने रुपए दिलवाता हुं कि आज तक देखें नही होंगे।

इसके बाद शुभम उसे एक कार के पास ले गया, जिसमें बड़े बड़े बैग में रुपयों की गड्डियां थी। शुभम के कहने पर उसने नोटों की गड्डियां हाथ में लेकर देखी व बैग में वापस रख दी। इस दौरान शुभम के एक दोस्त ने उसका विडियो बनाया था।