Fraud Dream Company : न कोई कंपनी न कोई प्रोडक्ट, पर एजेंसी के नाम लाखों ठगे!

कोचिंग क्लास की आड़ में चल रही फर्जी कंपनी के कर्ताधर्ता पकड़ाए

435
Education Fraud

Fraud Dream Company : न कोई कंपनी न कोई प्रोडक्ट, पर एजेंसी के नाम लाखों ठगे!

Indore : क्राइम ब्रांच ने खजराना इलाके में कोचिंग क्लास की आड़ में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर दबिश देकर ऑफिस इंचार्ज सहित अन्य को गिरफ्त में लिया। यहां ‘द ड्रीम हब कंपनी’ की एजेंसी दिलवाने और प्रोडक्ट के नाम पर लोगों को झांसा देकर उनसे अलग-अलग खातों रुपए डलवा कर ठगी करते थे। इन्होंने लाखों रुपए की ठगी की है। यह खुलासा तमिलनाडु के एक व्यक्ति के साथ हुई ठगी मामले की जांच में हुआ।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) राजेश हिंगणकर के अनुसार क्राइम ब्रांच में तमिलनाडु के आवेदक जे दिलीप कुमार जैन पिता बी जालमचंद निवासी 1/266 बिग स्ट्रीट करंबटुर जिला तिरुवल्लूर द्वारा धोखाधड़ी संबंधी शिकायत की थी जिसकी जांच पुलिस उपायुक्त (अपराध) निमिष अग्रवाल के निर्देशन में फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल से कराई गई और आवेदक से फ्रॉड की जानकारी लेकर जांच की गई। इससे पता चला कि आवेदक को एक कंपनी की फर्जी डीलरशीप एजेंसी दिलवाने एवं उसके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कस्टमर उपलब्ध करवाने का झांसा देकर और प्रोडक्ट की अधिक डिमांड ज्यादा होने का झूठ बोलकर कस्टमर से 50 हजार रुपए की डिमांड की गई। आवेदक को 15 हजार का एक्स्ट्रा प्रॉफिट होने तथा प्रति माह 50-60 हजार रुपए का लाभ होने प्रलोभन भी दिया गया। आवेदक से 54,200 रु लेकर कोई प्रोडक्ट नहीं दिया और न कंपनी की डीलरशिप दी गई। आवेदक से कंपनी के द्वारा ठगी कर रिफंड करने का भी झांसा दिया गया किंतु आवेदक को रुपए रिफंड नहीं किए और कंपनी के कॉलिंग मोबाइल नंबर भी बंद कर दिए।

इस पर क्राइम ब्रांच द्वारा आवेदक से फर्जी कंपनी के बैंक खाते व अन्य जानकारी लेकर जांच की गई और थाना खजराना पुलिस को साथ लेकर थाना क्षेत्र के योगराज पाटीदार पिता श्यामसुंदर पाटीदार की मल्टी में फ्लैट नंबर 201, 659,पीपल चौक, खजराना पर स्थित कंपनी पर छापा मारकर कार्रवाई की गई। यहां पाया कि ठग यहां फ्लैट में कम्प्यूटर कोचिंग क्लास की आड़ में फर्जी कंपनी का संचालन कर रहे थे। पूछताछ करने पर आरोपी उमेश सिंह चौहान पिता संतोष सिंह चौहान, कंपनी के संचालक एवं पार्टनर अंबरीश कक्के पिता सोमनाथ कक्के, कंपनी के संचालक एवं पार्टनर अनिल शर्मा पिता स्व रामचंद्र स्वरूप शर्मा तथा पांच महिलाएं कंपनी में काम करते पाए गए।

आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करते आरोपियों के द्वारा थाना खजराना क्षेत्र में सितंबर 2021 से ऑफिस से संचालित कंपनी का कॉल सेंटर जहां से कंपनी के नाम से मोबाइल नंबर 8962110401, 8962639841, 8962556971 से कॉल करते थे। वे ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें पार्ट टाइम अपने घर के आस-पास के एरिया बिजनेस कंपनी की डीलरशिप एजेंसी दिलाने एवं प्रोडक्ट भी कंपनी के कस्टमर को बेचने का बोलते। उनको प्रत्येक प्रोडक्ट डिलीवरी पर एक हजार रुपए का प्रॉफिट होकर दिन में 2 से 3 कस्टमर देने के नाम पर झूठे विश्वास में लेकर कई आवेदकों से पैसे ऑनलाइन पेमेंट कंपनी के फेडरल बैंक खाता तथा कर्नाटक बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करवाकर उन्हे कस्टमर एवं प्रोडक्ट्स नहीं भेजते हुए, ठगी करते थे। पूछताछ में उन्होंने यह स्वीकार भी किया हैं।

आरोपी युवतियां एवं पुरुष अपने फर्जी नाम से कनिका सिंह, नेहा शर्मा, ईशा पटेल, निधि शर्मा, रिया, रोहित शर्मा, धनराज सिंह, और समीर नाम का उपयोग कॉलिंग करने के लिए करते थे। आरोपियों से 18 मोबाइल फोन, कंप्यूटर एवं ठगी के शिकार ग्राहकों की लिस्ट जिनमें लाखों का हिसाब-किताब सहित अन्य सामग्री बरामद कर सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना खजराना में धारा 420,406,409,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।