Fraud : मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लोगों से लाखों रुपए ऐंठे!
Ratlam : मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए एंठने का मामला सामने आया हैं। मामले को लेकर 4 आवेदक एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के पास शनिवार को पंहुचे थे और और उन्हें शिकायत दर्ज कराई। एसपी को उन्होंने बताया कि 2021 में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए लिए गए और अब तक हमें नौकरी नहीं मिली। दिए गए रुपए वापस मांगे तो आरोपी द्वारा अभद्रता करते हुए घमकाया जा रहा हैं।
यह आवेदक विजय 35 पिता हिम्मत सिंह, रीता 27 पिता लिम्बाराम, बलराम 33 पिता बद्रीलाल, और अर्जुन 28 पिता झमकलाल हैं। चारों ने बताया कि महावीर नगर निवासी अजहर 35 पिता अजगर अली ने उनके साथ धोखाधड़ी की हैं। उन्होंने बताया कि वे सभी नर्सिंग स्टाफ हैं और अजहर भी। 10 फरवरी को अजहर ने विजय सिंह को मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने की बात कही और अन्य साथियों से भी यही बात कही।
अजहर ने 6 फरवरी को ऑनलाइन भुगतान फोन पे के माध्यम से 75 हजार रुपए, 14 फरवरी को 35 हजार रुपए, 15 फरवरी को 70 हजार रुपए, 6 फरवरी को 10 हजार रुपए, 13 मार्च को 35 हजार रुपए, 5 जुलाई को 15 हजार रुपए और 7 जुलाई को 25 हजार रुपए इस तरह कुल 2 लाख 40 हजार रुपए लिए।
हमारे पास इसके विडियो भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इसी तरह रीता से 2 लाख रुपए, बलराम से 2 लाख 50 हजार रुपए और अर्जुन से भी 2 लाख 50 हजार रुपए लिए। 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी जब हमें नौकरी नहीं मिली तो हम रुपए मांगने गए इस पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए घमकी दी। और पत्नी को पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोपी बनाने की हमें घमकी दे रहा हैं। बता दें कि शहर के मेडिकल कॉलेज में पूर्व में भी इस तरह का मामला दर्ज किया जा चुका हैं।
मामले में पीड़ित अर्जुन पाटीदार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ऐसे तकरीबन 15-20 मामले और भी हैं जो डर की वजह से खुलकर सामने नहीं आ रहें हैं।