

Fraud From a Fake Website : सयाजी होटल की फर्जी वेबसाइट से बुकिंग की, ग्राहक से रूम चेंजिंग के नाम पर ₹28 हजार ठगे!
Indore : ठग लगातार नए तरीकों से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में ठग ने सयाजी होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ग्राहक से रुम चेजिंग की बुकिंग कर 28 हजार रुपए ऐंठ लिए। फरियादी ग्राहक विक्रम चौधरी ने सिक्योरिटी मैनेजर को बताया कि उसने अपने मालिक पंकज शाह के नाम से 3 जून को होटल में रूम चेंजिंग के लिए ईमेल किया था। लेकिन, उसे कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद विक्रम ने गूगल पर सयाजी होटल की वेबसाइट सर्च की, जहां उसे वेबसाइट मिली, जिसमें कॉन्टेक्ट नंबर भी दिया गया था। विक्रम ने उस नंबर पर कॉल किया, जहां कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को अभिषेक शर्मा नाम से मैनेजर बताया। उसने कहा कि वह मेल भेजने की प्रक्रिया देख रहा है और 10-15 मिनट का समय मांगा। कुछ देर बाद अभिषेक ने कहा कि मेल में तकनीकी दिक्कत आ रही है, इसलिए जानकारी वॉट्सऐप पर भेजने को कहा। विक्रम के साथी मनीष ने व्हाट्सएप पर रूम से जुड़ी डिटेल भेजीं। इसके बाद अभिषेक ने वॉट्सऐप पर एक क्यूआर कोड भेजते हुए 10 हजार रुपए मांगे। कुछ देर बाद उसने दोबारा कॉल कर 18 हजार रुपए और मांगे और कहा कि बुकिंग कन्फर्म हो चुकी है।
33 हजार मांगे तो हुआ शक
इसके बाद आरोपी ने मालिक को कॉल कर 33 हजार रुपए और मांगे। मालिक ने जब होटल स्टाफ हीना से इस बारे में जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि पहले ही 28 हजार रुपए जमा हो चुके हैं, तो फिर दोबारा पैसे क्यों मांगे जा रहे हैं? इस पर शक हुआ और विक्रम चौधरी दोबारा होटल पहुंचे। सिक्योरिटी मैनेजर मंजय ठाकुर ने जांच कर पुष्टि की कि गूगल पर जो वेबसाइट और नंबर दिख रहे हैं, वे होटल के अधिकृत नहीं हैं, और यह पूरा मामला फजीर्वाड़े का है।
केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
मंजय ने तत्काल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। विजयनगर पुलिस ने मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जानकारी के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हूबहू सयाजी होटल जैसी वेबसाइट बनाकर लोगों को भ्रमित किया और खुद को होटल अधिकारी बताकर ठगी को अंजाम दिया। शुरूआती जांच में यह सुनियोजित साइबर क्राइम का मामला बताया जा रहा है।