Fraud in Name of Female IAS : फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर बीमार बच्चे के नाम पर SDM के नाम से ठगी!

जानिए क्या है पूरा मामला जिसमें महिला IAS के साथ ठगी हुई!

803

Fraud in Name of Female IAS : फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर बीमार बच्चे के नाम पर SDM के नाम से ठगी!

Meerut : ऑनलाइन फर्जीवाड़ा कभी भी, कहीं भी और किसी के साथ भी हो सकता है। ठगने वालों ने मेरठ के सरधना की SDM जागृति अवस्थी (IAS) को भी नहीं छोड़ा। उनके नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर एक बीमार बच्चे के इलाज के नाम पर 5 लाख की मदद का मैसेज भेजा। इस ट्वीट के जरिए बच्चे के लिवर के ऑपरेशन को लेकर लोगों से मदद करने की अपील की गई। इसके बाद मैसेज को सोशल मीडिया पर वायरल किया।

IMG 20230627 WA0089

जानकारी मिलने पर एसडीएम जागृति अवस्थी ने इसे फर्जी ट्विटर अकाउंट बताते हुए पुलिस में शिकायत की है। साथ ही इस फर्जी ट्विटर अकाउंट को बंद कराने की मांग की। उल्लेखनीय है कि जागृति अवस्थी UPSC 2020 बैच की महिला टॉपर हैं और भोपाल की रहने वाली है।

IMG 20230627 WA0092
एक सप्ताह पहले SDM सरधना जागृति अवस्थी के नाम से ट्विटर अकाउंट पर मेरठ सदर तहसील पर कार्यभार ग्रहण करने की पोस्ट गई थी। इस अकाउंट पर एसडीएम के फोटो भी पोस्ट किए गए। शनिवार को एक बार फिर जागृति अवस्थी के अकाउंट से बीमार बच्चे की फोटो सहित एक पोस्ट डाली गई। इसमें लिखा था कि इस बच्चे का लिवर ट्रांसप्लांट होना है।

इसमें करीब 5 लाख का खर्च बताया गया और जागृति अवस्थी आईएएस की तरफ से लोगों से मदद करने की अपील की गई।
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मदद के संबंध में सामाजिक संगठन सहित अन्य लोगों ने एसडीएम से इस संबंध में जानकारी ली। इसके बाद SDM ने फर्जी आईडी से यह पोस्ट किए जाने का मामला बताया। जागृति अवस्थी ने पुलिस में शिकायत करते हुए अकाउंट बंद कराए जाने की बात भी कही। इस बारे में एसडीएम जागृति अवस्थी का कहना है कि ट्विटर पर यह फर्जी अकाउंट बनाया गया। पुलिस में शिकायत की गई है कि आईडी बदलकर इस तरह के मैसेज किए जा रहे हैं। कोई भी इन मैसेज के बहकावे में न आएं।