Fraud In The Name Of Job : विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, 25 लाख लेकर भागा

एक बैंककर्मी को इतना ठगा कि उसे लोन तक लेना पड़ा

798
Education Fraud

Indore : राजस्थान के एक ठग ने अनेक लोगों को विदेश की मल्टीनेशनल कंपनी में काम का झांसा देकर करीब 25 लाख रुपए ठग लिए। ठगाए लोगों में सरकारी बैंक का एक कर्मचारी भी शामिल है। उसी की शिकायत पर एमआईजी थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के मुताबिक शिकायत दर्ज करवाने वाले बैंककर्मी की मुलाकात 13 अप्रैल 2018 को होटल अमलतास में आरोपी कृतार्थ मेहुल पर्घी से हुई थी। उसने ने खुद को गुजरात का रहने वाला बताया। कृतार्थ उस वक्त किसी सेमिनार में आया था। इस दौरान इंदौर के रहने वाले बैंक कर्मी से उसकी जान-पहचान हुई। आरोपी ने उसे बताया कि कनाडा में उसके परिचित की कंपनी में कई पदों के लिए भर्ती निकली है। जिसके बाद फरियादी ने अपने कई परिचितों को यह जानकारी दी।

आरोपी कई पांच सितारा होटलों में जाता था और चाय-कॉफी पीते-पीते अपने नजदीक की टेबल पर बैठे व्यक्ति से पहले इंग्लिश फिर फ्रेंच में बात करता था। जब कोई इसके झांसे में आ जाता, तो उसे विदेशों में उसके परिचितों की कंपनी में नौकरी दिलवाने के बहाने लोगों से रुपए ठग लेता था। आरोपी इतना शातिर था कि वह इंदौर में जब भी आता तो लग्जरी होटलों में जाकर रुकता। वहीं पर कई लोगों को प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, अकाउंटेंट, ड्राइवर, मैनेजमेंट के लिए बुलाता और उन्हें फर्जी तरीके से कंपनी के लेटर भी दिए।

सके बाद सभी से वीजा के नाम पर 35-35 हजार रुपए भी लिए। सभी को एक लाख की सैलरी से लेकर ढाई लाख की सैलरी देने की बात भी कही। आरोपी ने इंदौर से जाने के बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया। पीडि़तों ने इसकी शिकायत थाने पर दर्ज करवाई।

शिकायत में बताया गया कि उसने कृतार्थ मेहुल पर्घी को कई बार होटल का बिल चुकाने के लिए अपने खाते और कभी क्रेडिट कार्ड से रुपए दिए। कुछ समय पहले इंदौर की कुछ होटलों में आरोपी फर्जी चेक देकर पकड़ा गया था। जिस पर फरियादी ने उधार रुपए लेकर होटल वालों का बिल चुकाया था। इसके लिए फरियादी को 20 लाख रुपए का लोन लेना पड़ा, जिसकी किस्त भी वो भर रहा है।