

Fraud in the Name of Travel Booking : फर्जी टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी और नकली वाउचर, ट्रेवलिंग प्लान बनाकर धोखाधड़ी!
Indore : पुलिस ने ट्रेवल्स बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाली गैंग के युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फर्जी टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी और नकली वाउचर, ट्रेवलिंग प्लान बनाकर वारदात को अंजाम देता था। कनाड़िया पुलिस ने ऑनलाइन फ्राड करने वाले गिरोह को चिन्हित कर उसके मुख्य सरगना आरोपी संदीप कुमार निवासी मथुरा को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आवेदक एयर वाइस मार्शल विवेक राजहंस उनके परिवार, रिश्तेदारों के साथ ट्रेवल अरेंजमेंट कंपनी यात्रा ‘सागा’ द्वारा आवेदक से खाते में 3 लाख 26 हजार रुपए नर्मदा परिक्रमा के नाम पर लेकर फर्जी होटल, वाहन एवं अन्य बुकिंग कर आवेदक को व्हाटअप पर फर्जी रसीद भेजी गई।
इसके बाद जब आवेदक ने होटल से संपर्क किया तो उक्त बुकिंग के संबंध में किसी प्रकार की राशि जमा नहीं होना पाया गया। आरोपी ने किसी प्रकार की कोई ट्रेवल बुकिंग के संबंध में जानकारी फरियादी को यात्रा दिनांक तक नहीं दी। इस प्रकार खाता धारक सरोज निवासी मथुरा, खाता धारक राजेन्द्र प्रसाद निवासी चंटीडीह के पास पेट्रोल पम्प, बिलासपुर द्वारा आवेदक के साथ आपराधिक षडयंत्र किया। मामले में पुलिस ने आरोपी पर धारा 319 (2), 318 (4), 316 (5), 61 (2) का केस दर्ज किया था।
दिल्ली में मिला ठग का ठिकाना
आरोपियों के 100 से अधिक नंबरों एवं खातों का अवलोकन किया। इसके बाद आरोपियों का मुख्य ठिकाना दिल्ली होना चिन्हित किया गया। फिर एक टीम आरोपियों को पकड़ने दिल्ली भेजी गई। आरोपी आईटी एक्सपर्ट एवं शातिर होने से लगातार अपनी लोकेशन एवं मोबाइल बंद-चालू कर छुपता रहा। टीम द्वारा कई दिनों तक दिल्ली में आरोपियों की तलाश की, परंतु उनका पता नहीं चला।
फाग उत्सव मेले में मिला बदमाश
आरोपी के मथुरा होने की जानकारी मिलने पर टीम वहां पहुंची। यहां पुलिस ने भेष बदलकर फाग उत्सव के मेले में आरोपी संदीप कुमार को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह एवं उसका मित्र दोनों आईटी प्रोफेसंस होकर इस प्रकार की धोखाधड़ी में माहिर है। वह धोखाधड़ी के लिए फर्जी सीम एवं किराए पर लिए बैंक खातों का उपयोग करते थे। कई गेमिंग साइट्स के खातों में भी धोखाधड़ी के पैसे स्थानांतरित कराए हैं। फरियादियों को नकली वाउचर्स, ट्रांसपोर्ट बुकिंग बनाकर भेजी जाती है।