Fraud: शेयर मार्केट में निवेश कर ठगी करने वाले आरोपियों से पूछताछ जारी

171

Fraud: शेयर मार्केट में निवेश कर ठगी करने वाले आरोपियों से पूछताछ जारी

 

भोपाल: साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल ने शेयर मार्केट में निवेश कर दोगुना मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुजरात बड़नगर से ठकोर संजय और ठकोर अजय को गिरफ्तार करके अब इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस उनसे जानकारी ले रही है कि उनकी गैंग में कितने सदस्य हैं। वे यह धोखाधड़ी कैसे करते थे। लोकल में उनका साथ कौन-कौन देता था इत्यादि जानकारी को जुटाने के लिए दोनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से कई जानकारी मिलेगी, जिससे वे पूरी गैंग का खुलासा कर सकेंगे, जो लोगों को लालच देकर पैसे हड़पते थे। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में जानकारी मिली है कि वे अब तक 100 लोगों से करीब 60 लाख रुपए की ठगी कर चुके हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कॉलिंग के दौरान 10 वीं-12 वीं पास करने वाले युवकों को नामी कंपनी एमआरएफ में निवेश करने के लिए आकर्षित करते थे। जालसाजी के लिए वे जस्ट डायल से डाटा और छतरी वालों से सिमकार्ड खरीदते थे, ताकि उन्हें आसानी से पकड़ा ना जा सके। आरोपी जालसाजी के पैसों को लेने के लिए म्यूल खातों को उपयोग करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से आधा दर्जन मोबाइल और सिमकार्ड बरामद किए हैं।