Fraud Network Caught: 2 महीने में रकम दुगुनी करने का लालच देकर 72 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

665

Fraud Network Caught: 2 महीने में रकम दुगुनी करने का लालच देकर 72 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

विनोद काशिव की रिपोर्ट

कांकेर। रियल एस्टेट और फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को दो महीने में रकम दुगुनी करने का लालच देकर 72 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अफशा प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड और आगाज इंफ्रा मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (ट्रेडिंग टायर्स एकेडमी) नामक कंपनियों के जरिए यह धोखाधड़ी की।

आरोपी आम लोगों को रियल एस्टेट और फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करवाकर 200 प्रतिशत कैशबैक और कार गिफ्ट देने का झांसा देते थे। जमीन की खरीद-फरोख्त में मोटे मुनाफे का लालच देकर बड़ी संख्या में लोगों से रकम जमा करवाई गई और बाद में ठगी कर ली गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन टीमों का गठन किया और रायपुर, दुर्ग एवं कोरबा शहर में दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और ठगी के पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।