
Fraud : स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड शाखा में 40 लाख रुपयों का गबन करने वाले लोन मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
जानिए क्या है पूरा मामला!
Ratlam : जिले के आलोट थाने पर 23 जुलाई 24 को स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर संजय कुमार (29) पिता रामनारायण कुंभकार निवासी मकान नंबर 97, वार्ड नं 8, स्कूल वाली गली, हरिजन मोहल्ला, देहरिया सुसनेर द्वारा तात्कालिक ब्रांच मेनेजर श्याम सिंह पिता हड़मत सिंह निवासी 23 ठाकुर बस्ती, खेता खेड़ा, झालावाड़, राजस्थान व लोन मैनेजर खुशाल सिंह पिता मनोहर सिंह निवासी ग्राम अकोलिया पोस्ट असवाता, तहसील बड़नगर उज्जैन व गोविंद मेवाड़ा पिता बाबूलाल मेवाडा निवासी वार्ड नं 17, जैन मंदिर के पास, बाजार मोहल्ला, कोठाड़ी, शाजापुर के विरुद्ध फर्जी आईडी कार्ड के माध्यम से समूह लोन निकालकर व समूह लोन के ग्राहकों से किस्त के रुपए प्राप्त कर जमा नहीं कर कंपनी के साथ 39 लाख 89 हजार 361 रूपए की धोखाधड़ी करने सम्बंधी आवेदनपत्र मय दस्तावेजों के दिया गया था। पुलिस द्वारा आवेदन-पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 453/ 2024 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपियों की लगातार अपनी सकुनत से फरार मिलने के बाद आलोट पुलिस टीम द्वारा लोन मैनेजर आरोपी खुशाल 24 पिता मनोहर सिंह जाति राजपूत निवासी ग्राम अकोलिया पोस्ट असावता थाना बड़नगर जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया व पूछताछ करने पर आरोपी ब्रांच मैनेजर श्याम सिंह द्वारा अपनी पहचान के प्रहलाद सिंह सोंधिया राजपूत निवासी मुंज के माध्यम से गांव के लोगों की बैंक पासबुक की जानकारी प्राप्त की जाकर उसके आधार पर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व दस्तावेज कुटरचचित कर तैयार करना व लोने मैनेजर खुशाल सिंह व गोविंद मेवाड़ा द्वारा अपनी आईडी से समुह लोन के लिए अप्लाय करना व मैनेजर श्याम सिंह द्वारा अप्रुव कर लोन के रुपए खातों में ट्रांसफर करना बताया और खाते में ट्रांसफर रुपयों को गांव के व्यक्तियों से गलती से बैंक द्वारा खाते में डालने का बोलकर वापस प्राप्त कर आपस में बांट लेना बताया गया। मामले में पुलिस आरोपी का रिमांड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ कर विवेचना कर रही है।

मामले में पुलिस ने खुशाल 24 पिता मनोहर सिंह जाति राजपूत निवासी ग्राम अकोलिया पोस्ट असावता थाना बड़नगर जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया है तथा श्याम सिंह पिता हड़मतसिंह निवासी 23 ठाकुर बस्ती, खेता खेड़ा, झालावाड़, राजस्थान, गोविंद मेवाड़ा पिता बाबूलाल मेवाड़ा निवासी वार्ड नं 17, जैन मंदिर के पास, बाजार मोहल्ला, कोठाड़ी, शाजापुर, प्रहलाद सिंह पिता राघुसिंह सौंधिया राजपूत निवासी मुंज थाना आलोट फरार हो गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक शंकर सिंह चौहान, उप-निरीक्षक प्रमोद राठौर, सहायक उप-निरीक्षक अशोक चौहान, आर आरक्षक शुभम भाटी तथा लोकेन्द्र की मुख्य भूमिका रही!





