Fraud : एक ही मकान को 2 अलग-अलग लोगों को बेचकर 28 लाख 11 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी पकड़ाया!

2055
Fraud

Fraud : एक ही मकान को 2 अलग-अलग लोगों को बेचकर 28 लाख 11 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी पकड़ाया!

Ratlam : जिले की जावरा पुलिस ने एक मकान को 2 अलग-अलग लोगों को बेचकर 28 लाख 11 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी मदन पांचाल को गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर लिया हैं।

बता दें कि मामले में 14 अप्रैल 24 को फरियादीया दिशा पति नितिन चांवला निवासी गांधी कॉलोनी हाल मुकाम खारीवाल कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मदन पिता दुर्गाशंकर पांचाल निवासी आदित्य नगर, सांईधाम कालोनी जावरा द्वारा 10 अक्टूबर 2023 को आदित्य नगर स्थित मकान का एग्रीमेंट करते हुए 18 लाख 11 हजार रुपए लेकर 5 फरवरी 24 को उसी मकान का धोखाधडी व छल कपट करते हुए पुनः सुमित शर्मा को एग्रीमेंट कर दिया गया और उससे 10 लाख रुपए प्राप्त कर लिए थे जो आवेदिका दिशा चांवला एवं सुमित शर्मा के साथ आरोपी मदन पांचाल ने 1 ही मकान का 2 अलग-अलग एग्रीमेंट कराकर अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से 28 लाख 11 रुपए की धोखाधड़ी की गई थी।

फरियादी की रिपोर्ट पर जावरा के शहर थाना पर आरोपी मदन पिता दुर्गाशंकर पांचाल निवासी 22-A आदित्य नगर कॉलोनी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 164/2024 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

मामले में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन को घटना के हर पहलू पर जांच करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने टीम बनाकर तत्काल आरोपी की तलाश हेतु जावरा शहर व आस-पास स्थित शहरों में तथा अन्य स्थानों पर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिशें दी गई। 21 मई 24 को आरोपी मदन पिता दुर्गाशंकर पांचाल जाति लोहार (43) निवासी 22-A आदित्य नगर कॉलोनी स्कीम नम्बर 78 अरण्या नगर स्लाईट नम्बर 2 थाना विजय नगर को इंदौर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया और न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर आरोपी द्वारा की गई धोखाधड़ी के बारे में पूछताछ की जा रही है।

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, हीरालाल परमार, जाकीर खान, अजय दुबे, यशवंत जाट, नितिन सक्सेना, ललित जगावत, सायबर सेल के मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार की भूमिका रहीं।