Fraud : जिसे बिल्डिंग की देखरेख के लिए रखा, उसी ने फ्लैट बेचा

मल्टी की देखभाल करने के बहाने जाली दस्तावेज बना लिए

585
Indore MP: भू-माफियाओं के खिलाफ सतत कार्रवाई जारी

Indore : बिल्डिंग की देखभाल के लिए एक युवक को रखा गया। उस युवक ने मल्टी की देखभाल करते हुए एक फ्लैट के नकली कागजात तैयार करके उसे बेच दिया। एक अन्य मामले में जमीन के सौदे के रुपए ले लिए, पर जब जमीन की रजिस्ट्री करने की बात आई तो आरोपियों ने इनकार कर दिया।

चंदन नगर पुलिस के अनुसार इदरीश पिता इकबाल हुसैन निवासी नूरानी नगर की शिकायत पर आरोपी फखरुद्दीन पिता अकबर अली निवासी अ्मार नगर धार रोड के खिलाफ धोखाधड़ी व जाली पेपर बनाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फरियादी जावरा का है।

पुलिस को शिकायत में उन्होंने बताया कि करीब दस साल पहले नूरानी नगर में दो प्लॉट खरीदे और बाद में उन वहां पर बिल्डिंग बनाकर फ्लैट निकाले थे। वहीं मल्टी की देखरेख के लिए फखरुद्दीन को रखा था। कुछ साल में मल्टी की देखभाल करने आरोपी ने मल्टी के तल मंजिल के जाली पेपर बना लिए। इसके बाद उक्त फ्लैट खुद का बताकर किसी अन्य से उसका सौदा कर लिया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।

जमीन के सौदे में धोखा

सांवेर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। आरोपी ने फरियादी से जमीन का सौदा किया, रुपए भी ले लिए। जब जमीन की रजिस्ट्री करने की बात आई तो आरोपियों ने इनकार कर दिया। पुलिस के अनुसार कॉलोनाइजर श्री डेवलपर्स की ओर से भगवान पिता तेजकरण जायसवाल निवासी विजय नगर की शिकायत पर सुरेश जाट, प्रद्युम्न, अर्चना के खिलाफ केस दर्ज किया है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपियों से ग्राम रिंगनोदिया में 10 बीघा जमीन का सौदा 6 करोड़ 56 लाख 41 हजार रुपए में किया था। इसके तहत 25 प्रतिशत रकम दे दी थी। बाकी रकम 18 माह में देनी थी। इसके बाद ही जमीन की रजिस्ट्री होनी थी। इसी बीच जमीन की कीमत भी बढ़ गई। आरोपियों ने रुपए तो ले लिए, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री करने की बारी आई तो इनकार कर दिया। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।