Fraudster Arrested: सोशल मीडिया पर युवती होने का झांसा देकर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार

487

Fraudster Arrested: सोशल मीडिया पर युवती होने का झांसा देकर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के फरसाबहार थाना पुलिस ने आज फेसबुक पर युवती की आईडी लगाकर दर्जन भर से अधिक युवकों को प्यार का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने बताया कि ठगी का शिकार शिक्षक विद्याचरण पैंकरा से इस जालसाज ने पांच लाख रुपये से अधिक रकम ऐंठ ली थी, जिस पर संदेह होने से पीड़ित ने फरसाबहार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से जब इस जालसाज के बारे मे पतासाजी की गई तो यह युवती नहीं बल्कि युवक निकला।

पुलिस ने कृष्ण कुमार नामक इस बदमाश से कड़ाई पूर्वक पूछताछ करने पर उसने ठगी का अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने इस जालसाज को बेनकाब करने पर अब चार अन्य लोगों ने भी लाखों रुपये ठगा जाने की शिकायत दर्ज कराई है।जालसाज के विभिन्न दस्तावेजों को जप्त करने के साथ पुलिस ने आरोपी को जालसाजी के अपराध में गिरफ्तार कर लिया है।