जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड के जरिए ठगे नायब तहसीलदार से 2.5 लाख रुपए
भोपाल. राजधानी में आॅनलाइन फ्रॉड की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। CISF के असिस्टेंट कमाण्डेंट की नायब तहसीलदार पत्नी से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करीब 2 लाख 64 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। घटना के एक हफ्ते बाद मामले की शिकायत थाने में की गई।
शिकायत मिलने पर शाहपुरा पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार अंकित दुबे CISF में असिस्टेंट कमाण्डेंट के पद पर हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग छिंदवाड़ा जिले में हैं। उनकी पत्नी नायब तहसीलदार हैं। पत्नी परिवार के साथ शाहपुरा में रहती हैं। गत 31 दिसंबर को उनको परिवार के साथ नए साल की पार्टी के लिए होटल ताज जाना था। उनके पास होटल ताल का कोई संपर्क नंबर नहीं था, तो उन्होंने गूगल के जरिए होटल ताज के नंबर की तलाश की। पहले ही नंबर पर उन्हें जो होटल ताज की वेबसाइट दिखी, उसको क्लिक कर उन्होंने दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया। जिस व्यक्ति ने कॉल रिसीव कि उसने कहा कि बहुत ही कम टिकट बचे हुए हैं। आपको जल्दी टिकट की बुकिंग करनी होगी। उसने बुकिंग के तरीके के बारे में पूछा तो नायब तहसीलदार पत्नी ने कहा कि वे क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसों का भुगतान करेंगी।
नायब तहसीलदार पत्नी ने भुगतान के लिए अपने पति सहायक कमाण्डेंट अंकित दुबे के क्रेडिट कार्ड की डिटेल मोबाइल धारक के साथ शेयर कर दी। युवक ने उनको ओटीपी भेजा, तो वह ओटीपी दुबे के मोबाइल पर पहुंचा। नायब तहसीलदार पत्नी ने अपने पति को कॉल कर ओटीपी पूछा तथा युवक को बता दिया। भरोसा जीतने के लिए पहले उसने पहले 102 रुपए भेजे। दूसरी बार में उसने क्रेडिट कार्ड के खाते से 2 लाख 64 हजार रुपए पार कर दिए।
2 लाख रुपए से अधिक राशि निकलने का मैसेज आते ही दुबे को आभास हो गया कि उनके साथ ठगी हो गई है। पुलिस ने दुबे की शिकायत पर मोबाइल फोन क्रमांक 9343287665 के धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। बैंक खातों की डिटेल के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।