Fraudulent Fair : IDA ने खाटू श्याम मेला आयोजको को 27 लाख का नोटिस थमाया!
Indore : खाटू श्याम मंदिर के नाम पर विजयनगर चौराहे पर चल रहे समर कार्निवल मेले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने आयोजको को 27 लाख से अधिक जमा करने का नोटिस दिया है। प्राधिकरण ने करीब एक एकड़ जमीन पर मेला लगाने वाले आयोजकों को 3 दिन में जीएसटी सहित बकाया धन राशि जमा करने को कहा है।
विजय नगर चौराहे पर मेला आयोजको ने करीब एक एकड़ जमीन पर कमर्शियल मेला लगाया है। आयोजकों ने 5 हजार स्क्वेयर फीट जमीन के 2 लाख 15 हजार रूपए किराए के जमा करके 43 दिनों के लिए अनुमति ली। जब इस मामले का पर्दाफाश हुआ तो प्राधिकरण के CEO ने टीम भेजकर मेला स्थल की नपती करवाई तो पूरा मामला सामने आया।
प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी वर्ग-2 ने आयोजकों को 5 जून को भेजे पत्र में कहा कि आपके द्वारा 63,602 स्क्वेयर फीट जगह पर मेले का संचालन किया जा रहा है। इसलिए तीन दिन में रूपये 27,34,902 रुपए किराया और जीएसटी अतिरिक्त जमा करें, अन्यथा आपके विरूध कार्यवाही की जाएगी।
विजय नगर चौराहे पर प्राधिकरण की जो जमीन है उसका क्षेत्रफल लगभग एक लाख वर्गफीट है और यह जमीन बेशकीमती है। 50 हजार वर्गफीट पर खाटू श्याम का दरबार और मेला लगा हुआ है। मेले में प्रवेश के लिए 30 रुपए की फीस तय है। इसके अलावा झूले का किराया अलग। शाम 4 से रात 11 बजे तक मेला चलता है। इस दौरान 3000 से अधिक लोग मेला देखने आते हैं। जिनके माध्यम से मेला संचालकों को रोजना डेढ़ लाख रुपए की कमाई हो रही है। पार्किंग का शुल्क भी तय है, जो अलग से लिया जाता है। दुकानदारों से भी पैसे लिए गए हैं।
दूसरी तरफ प्राधिकरण को महीनेभर चलने वाले इस मेले से किराए के तौर पर बमुश्किल एक लाख रुपए मिलना है। बाकी पूरी कमाई आयोजकों की होगी। किराया कम देने के लिए मैदान का कुछ हिस्सा ही किराए पर लिया गया है और उसी की अनुमति ली गई। मेले में बच्चों के लिए आकर्षक झूले ज्वाइंट व्हील बड़ा झूला, कोलंबस नाउ, ड्रैगन ट्रेन, टोरा टोरा, ब्रेक डांस मेरी ग्राउंड और बच्चो के आकर्षक झूले, सेल्फी जोन (एफिल टॉवर) व चाट चौपाटी भी है।
खाटू श्याम का मंदिर भी बनाया
आयोजन समिति का दावा है कि खाटू श्याम का दरबार मेले के रूप में पहली बार सजा गया। इस भव्य दरबार में बाबा खाटू श्याम की प्रतिमा, वहां की मिट्टी और ज्योत भी है। भक्तियुक्त माहौल बनाया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मेले में शामिल हो सकें। मेला स्थल पर रोजाना रात 8 बजे आरती होती है जिसमें सनातन धर्म में आस्था रखने वालों को आमंत्रित किया जाता है।
आयोजकों से विधायक भी नाराज
आयोजक संस्था द्वारा विधान सभा क्षेत्र-2 के विधायक रमेश मेंदोला का फोटो उपयोग किए जाने से विधायक रमेश मेंदोला भी नाराज हैं। उधर प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावडा ने संकेत दिए कि इस कारोबार को अधिक दिन नहीं चलने दिया जाएगा। जबकि, आयोजकों का कहना है कि मेले के पीछे हिन्दू संगठनों का हाथ है। लेकिन, हमारे ही लोग हमें बर्बाद करने पर तुले है। आयोजको ने आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों को अपना दर्द बताया है।