Free Booster Dose of Vaccine : 75 दिन तक 18-59 साल तक वैक्सीन की फ्री बूस्टर डोज

15 जुलाई से शुरू होगा अभियान, देश में कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ

833
100 Vaccinations

Free Booster Dose of Vaccine : 75 दिन तक 18-59 साल तक वैक्सीन की फ्री बूस्टर डोज;

New Delhi : 15 जुलाई से शुरू होने वाले 75 दिन के विशेष टीकाकरण अभियान के तहत सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 18-59 साल तक के लोगों को कोविड वैक्सीन की मुफ्त प्रीकॉशन डोज मिलेगी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोविड की बूस्टर डोज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह 75 दिनों का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

अभी तक 18-59 आयु वर्ग के 77 करोड़ की टारगेट आबादी में से 1 प्रतिशत से भी कम को बूस्टर डोज दी गई है। हालांकि, 60 वर्ष और उससे अधिक आयु की अनुमानित 16 करोड़ पात्र आबादी के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा और फ्रंट लाइन वर्कर्स में से लगभग 26% को बूस्टर खुराक मिल चुकी है।

देश में कोरोना की स्थिति देश में कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है। हालांकि, पहले की तुलना में देश में वायरस को काफी कंट्रोल किया, लेकिन फिर भी नए मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। बुधवार (13 जुलाई) को भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,906 नए मामले सामने आए और 15,447 ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमितों में से 45 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। देश अभी भी कोरोना के 1,32,457 मरीज एक्टिव हैं।