Free Coaching For Civil Service Exams: MP के 12 छात्र दिल्ली के नामी कोचिंग संस्थानों में मुफ्त लेंगे सिविल सेवा परीक्षा कोचिंग
भोपाल. प्रदेश के एक दर्जन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को राज्य सरकार अखिल भारतीय सेवाओं की परीक्षा और संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली की प्रतिष्ठित निजी कोचिंग संस्थाओं में मुफ्त प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी।
दिल्ली की नामी निजी कोचिंग संस्थाओं से कोचिंग कराने के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 22-23 हेतु प्रावीण्य सूची से पात्र पाये गए अनुसूचित जनजाति वर्ग के एक दर्जन विद्यार्थियों का चयन किया है। इनमें राजाराम चौहान, नारायण सिंह, सुरेश, रमेश, रुमला, बलवीर उइके, रमेश भारिया, ननका मंडलोई, समासू पंडा, रमता सिंग पटले, वागारिया और केशर सिंह मुवेल शामिल है।
इन चयनित युवाओं को राज्य सरकार नियमानुसार कोचिंग शुल्क वास्तविक या अधिकतम दो लाख रुपए अठारह माह तक शिष्यवृत्ति और एक मुश्त पुस्तक खरीदने के लिए राशि देगी।
ये बच्चे दिल्ली में रहकर इन नामी-गिरामी निजी कोचिंग संस्थानों से पढ़ाई करेंगे। उन्हें कोचिंग के लिए जरुरी पुस्तकें भी नि:शुल्क मिलेगी और कोचिंग संस्थानों की फीस भी सरकार भरेगी। दिल्ली में उपलब्ध सरकारी हास्टलों में सरकार उनके रहने का प्रबंध करेगी या फिर निजी आवासों में रुकने पर राज्य की योजनाओं के अनुरुप शहर के हिसाब से निश्चित किराए की भी भरपाई करेगी।
आर्थिक रुप से कमजोर ये बच्चे अब सरकारी खर्च पर दिल्ली जैसे शहर में रहकर न केवल पढ़ाई कर सकेंगे बल्कि अपने कौशल को निखारकर बड़े पदों के लिए चयनित भी हो सकेंगे।